बीकानेर की अन्सल सुशान्त सिटी कॉलोनी  में अव्‍यवस्‍थाओं का अम्‍बार

There is no system in the Ansel Sushant City Colony of Bikaner

बीकानेर, (samacharseva.in)स्‍थानीय अन्सल सुशान्त सिटी कॉलोनी  में व्‍याप्‍त समस्‍याओं को लेकर कॉलोनीवासियों ने मंगलवार को कोलोनाइजर के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कॉलोनी के ऑफिस ताला भी ठोक दिया।

कॉलोनी वासी गजेन्द्र कुमावत, रामलाल, किशन लाल सोलंकी, विशाल आदि का कहना है कि इस कॉलोनी के प्‍लाट बेचते समय विक्रता ने विकास के बडे बडे वादे किए थे। जबकि आज भी कॉलोनी की चारदीवारी टूटी हुई हैं। तारबंदी क्षतिग्रस्‍त हो चुकी है। इससे सभी लोग अपने को असुरक्षित महसूस करते हैं।

साथ ही राजकीय व्यवस्था से पानी सप्लाई को भी कोई अता पता नहीं चल पा रहा है। सिवरेज व चेम्बर की स्थिति खराब है। कोई सुध नहीं ले रहा है। वर्षा के पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। वाटर हार्वेस्टिंग एवं रि-साइकलिन का काम भी बाकी है।  रोड लाईटें की समस्या काफी समय से व्याप्त है।