कृषि विवि के बहु संकाय विस्तार की हैं अपार संभावनाएं – कुलपति

There is immense scope for expansion of multi faculties of Agriculture University - Vice Chancellor

बीकानेर, (samacharseva.in)  कृषि विवि के बहु संकाय विस्तार की हैं अपार संभावनाएं – कुलपति, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने गुरुवार को राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल बैठक में भागीदारी निभाई।

इस दौरान राज्यपाल मिश्र ने राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति पर कुलपतियों के विचार एवं राज्य में नीति के क्रियान्वयन तथा उच्च शिक्षा संस्थानों को खोलने के लिए अनलॉक गाइडलाइन के क्रियान्वयन पर चर्चा की। इस दौरान कुलपति ने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय के बहु संकाय विस्तार की अपार संभावनाएं हैं।

विश्वविद्यालय के अधीन कॉलेज ऑफ फूड टेक्नोलॉजी, कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, कॉलेज ऑफ डेयरी टेक्नॉलोजी और कॉलेज ऑफ बेसिक साइंसेज जैसे नवीन महाविद्यालयों की स्थापना की जा सकती है। बैठक में प्रदेश के पांच कृषि विश्वविद्यालयों तथा एक पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति मौजूद रहे।