जनता के लिए जल्द खुलेगा सूरसागर

Sursagar will open for public soon
Sursagar will open for public soon

बीकानेर, (samacharseva.in)  जनता के लिए जल्द खुलेगा सूरसागर, अगले एक सप्ताह में सूरसागर को आमजन के लिए खोल दिया जाएगा। कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को सूरसागर के निरीक्षण के बाद बताया कि सूरसागर में पानी की लीकेज की समस्या के समाधान कर दिया गया है।

साथ ही सूरसागर में बने भित्ति चित्रों पर पुन: चित्रकारी करवा दी गई। सूरसागर की अंदरूनी दीवार पर पेंट   करवा लिया गया है। पानी भरने का काम जारी है। कलक्टर ने बताया कि सूरसागर की दीवार से लटकते पेड़ों को हटवा कर सफाई करवाई गई है। सूरसागर के चारों तरफ खराब पड़ी लाइट्स को ठीक करवा कर चालू करवा दिया गया है।

कलक्टर ने कैफटेरिया में स्थित बड़े गमलों में पौधे व फुलवारी लगवाते हुए सूरसागर के सौन्दर्यकरण को कहा है। मेहता ने कहा कि सूरसागर के नए लुक से स्थानीय लोगों और पर्यटकों के बीच यह स्थान और लोकप्रिय होगा। अगले 2-3 तीनों में इसमें पानी भर जाएगा। इसे आमजन के लिए खोल दिया जाएगा।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ए एच गौरी, यूआइटी सचिव मेघराज सिंह मीना, यूआईटी के अधिशाषी अभियंता भवंरू खान उपस्थित थे।