रविवार 26 अप्रैल 2020 समाचार सेवा न्यूज बुलेटिन

langar guruji

हजार घरों में खाना पहुंचा रहा है सिख व पंजाबी समाज

बीकानेर, (samacharseva.in)। रविवार 26 अप्रैल 2020 समाचार सेवा न्‍यूज बुलेटिन, बीकानेर के सिख व पंजाबी समाज के गुरुजी का लंगर के तहत रोजाना एक हजार कोरोना संकट से प्रभावित लोगों को सुबह-शाम का खाना उपलब्‍ध कराया जा रहा है।

गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा रानी बाजार, गुरुद्वारा सार्दुल कॉलोनी अरोड़वंश, सिमरन सेवा सगंत, गुरु हरकिशन वैलफेयर सोसायटी, सिमरन सेवा संगत, बीकानेर और अनेक सेवादार सेवाकार्यों को निष्ठा व ईमानदारी से लगे है। सेवा कार्यों से जुड़े हरविन्द्र सिंह भाटिया ने बताया कि शांति निवास वृद्ध आश्रम सहित अनेक सेवा संस्थाओं में भी मांग के अनुसार सहयोग किया जा रहा है। पंजाबी महासभा के अध्यक्ष नरेश चुग,  गजेन्द्र कपूर, यशपाल मेहंदीरता, विपिन पोपली सहयोग कर रहे हैं।

लंगर सेवा के तहत रामपुरा बस्ती के सरदार नाजर सिंह के घर में भी 125 लोगों का लंगर बनाकर व 20 परिवारों राशन किट दिया जा रहा है। व्यास कॉलोनी में भूख लगी है क्या तथा जीमण रेस्टोरेंट की ओर से जरूरत मंदों तक खाना पहुंचाने का कार्य करवाया जा रहा है।

आखातीज पर बांटा 1100 किलो का खीचड़ा  

बीकानेर, (samacharseva.in)। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला द्वारा चल रही भोजनशाला में रविवार को आखातीज पर 1100 किलो का खीचड़ा बनाकर कोरोना संकट से प्रभावित परिवारों को वितरण किया गया।

शहर जिला उपाध्यक्ष किशन मोदी ने बताया बीकानेर स्‍थापना दिवस के दो दिन के कार्यक्रमों में शहर में हर घर मे खीचड़ा, इम्लानी, बड़ी सब्जी बनाने की परंपरा रही है इस परंपरा को निभाते हुए आज 533 वे स्थापना दिवस पर लॉकडाऊन के दौरान चल रही भोजनशाला में अग्रवाल कंदोई ट्रस्ट के शिवरतन अग्रवाल की देखरेख में जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, महामंत्री मोहन सुराणा की उपस्थिति में ग्यारह सौ किलो का खीचड़ा,इम्लानी व बड़ी की सब्जी बनाकर वितरण किया गया।

शिव कुमार रंगा, अशोक प्रजापत, गोपाल अग्रवाल, पंकज अग्रवाल,सुशील अग्रवाल विमल पारीक ने सहयोग किया।

वेलफेयर सोसायटी ने बनवाया 175 किलो का खीचड़ा

बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर स्थापना दिवस पर रविवार को पी. जोशी वेलफेर सोसायटी द्वारा बाजरी, मूंग, ज्वार,मोंठ, गेंहू, मिक्स करीबन 175 kg सामग्री का खीचड़ा व 40 kg बड़ी की सब्जी के भोजन पैकेट वितरित किए गए। कोरोना संकट से प्रभावित लोगों की मदद के लिये सोसायटी लगातार कार्य कर रही है।

सोसायटी की ओर से जरूरतमंद प्रतिदिन 4200 पैकेट भोजन पैकेट उपलब्‍ध कराये जा रहे हैं। संस्था अध्यक्ष तेजकरण हर्ष, सुरेंद्र व्यास, पटटू प्रेम रतन जोशी, उस्मान गनी, इन्शान खा, शिवशंकर हर्ष, व भीमसिंह राजपुरोहित सक्रिय सहयोग कर रहे हैं। साथ ही रामलाल सुथार, करनसिंह बैद, दीपक कुलरिया, भंवरलाल छंगाणी, डॉ. मानमल बेगानी आदि प्रवासी राजस्थानी सहयोग कर रहे हैं। संस्‍था के अनुसार सेवा 3 मई तक निरंतर जारी रहेगी। संस्था के 57 कार्यकर्ता व कारीगर रोजाना सेवा दे रहे हैं।

रामनिवास ने अब तक बांटे 3 हजार मास्‍क

बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर में जवाहर नगर में रहने वाले स्वर्ण व्यवसायी राम निवास सोनी ने कोरोना को हराने के अपने योगदान के तहत अब तक 3 हजार लोगों को सूती कपड़े के बने मास्‍क वितरित कर चुके हैं।

इनमें नगर निगम के वाहन चालक, स्वच्छता कर्मी,  झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों, पुलिस कर्मियों तथा अखबार वितरण का कार्य करने वाले योद्धाओं सोनी परिवार ने मास्‍क दिये हैं। राजलदेसर मूल के मुम्‍बई प्रवासी व हाल बीकानेर में रहने वाले सोनी पिछले 15 दिनों से अपनी धर्मपत्नी मंजू व परिजनों के साथ मास्क बनाकर लोगों में वितरित कर रहे हैं।

उन्‍होंने बताया कि परिवारजनों ने 5 हजार मास्क वितरित करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिये प्रतिदिन करीब 12 घंटे की मेहनत से अच्छी गुणवता वाली मास्क को तैयार करते हैं। सोनी ने बताया कि अब उनके इस इस सेवा कार्य में आस पड़ौस के लोगों का सहयोग मिलने लगा है।

बुजुर्ग महिला ने पीएम केयर में दिये 1 लाख रुपये

बीकानेर, (samacharseva.in)। स्‍थानीय रानी बाजार निवासी 97 वर्षीय सेवानिवृत व्याख्याता डॉ. कमल जैन धर्मपत्नी स्वर्गीय कमलेश्वर दयाल सहल ने अक्षय तृतीया को अपने जन्‍मदिन पर पीएम केयर फंड में एक लाख रुपये की सहयोग राशि भेजी है।

डॉ. कमल जैन ने सहायता राशि का चेक शहर भाजपा के अध्‍यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह को रविवार को अपने घर पर बुलाकर सौंपा। इस अवसर पर शहर भाजपा अध्‍यक्ष सिंह व रानीबाजार मंडल अध्य्क्ष नरसिंग सेवग ने डॉ श्रीमती कमल जैन का अभिनंदन किया। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भी डॉ. जैन को फोन पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उनकी पुत्री डॉ. सुलक्षणा दत्ता उपस्थित थीं।

अक्षय तृतीया पर बनाया 101 किलो गेहूं का खीचड़ा

बीकानेर, (samacharseva.in) भारतीय जनता पार्टी जस्सुसर मंडल ने बीकानेर स्‍थापना दिवस के कार्यक्रम के तहत रविवार अक्षय तृतीया को 101 किलो गेहूं का खीचड़ा, 51 किलो इमली का शरबत, 21 किलो बड़ी की सब्जी बनाकर कोरोना संकट से प्रभावित परिवारों में वितरित की। इस कार्य में मंडल अध्यक्ष मुकेश ओझा, वार्ड-2 की पार्षद सुधा आचार्य, जे. पी. व्यास, पूर्व पार्षद राजा सेवक, मोतीलाल हर्ष, राजकुमार पारीक, रघुनाथ सिंह, रामसा गहलोत, अनु सुथार, अनुसुईया, लोकजीत, कमल, ललित कुमार, किशन सोनी, नवरतन पारीक, चंद्र प्रकाश करनाणी, अखेचंद रंगा, सीताराम, हरि व्यास ने सहयोग दिया।

जारी है हेल्पिंग हैंड ग्रुप की मदद

बीकानेर, (samacharseva.in)। कोरोना संकट के शुरूआती दौर से ही हेल्पिंग हैंड ग्रुप की ओर से प्रभावित परिवारों के लिये भोजन, गोवंश के लिए चारा, श्वानों को रोटी और पक्षियों को चुग्गे-पानी की व्यवस्था की जा रही है।

ग्रुप के संचालक जितेंद्र सिंह पड़िहार ने बताया कि जरूरतमंद लोगों को राशन किट दिया गया है। अब तक 1571 से अधिक राशन किट निःशुल्क वितरित किये जा चुके है। इस कार्य में ग्रुप सदस्य विभा पड़िहार, मान सिंह इंदा, राजेंद्र सिंह हाडा, जय सिंह, विकास शर्मा, रोहित सिंह, महेन्द्र सिंह, सोहन सिंह, हनुवंत सिंह, अजय सिंह, ललित सिंह, योगेन्द्र सिंह, महेंद्र सिंह सहयोग कर रहे हैं। 

अस्‍पताल को 25 नेबुलाइजर मशीनें सौंपी

बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर जिला माहेश्वरी महिला संगठन ने बचत राशि से जरूरतमंद कोरोना वायरस पीड़ितों की सेवा हेतु पीबीएम अस्‍पताल को 25 नेबुलाइजर मशीन उपलब्‍ध कराई है।

संगठन की जिला अध्यक्ष निशा झंवर ने बताया कि रविवार को ये मशीने एसपी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल शैतान सिंह व डॉ. संजय कोचर को भेंट की गई। इस अवसर पर अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की कार्यसमिति सदस्य मोनिका पच्चीसिया, द्वारका प्रसाद पच्चीसिया, बेबी करनानी, ज्योति दरगड़, रोहित पचीसिया आदि उपस्थित रहे।

अक्षय तृतीया पर देशी घी का हलवा बांटा

बीकानेर, (samacharseva.in)कोरोना संकट से प्रभावित लोगों की सहायता में जुटेरामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्‍यों ने रविवार को अक्षय तृतीया पर भोजन के विशेष व्‍यंजन के रूप में देशी घी का हलवा उपलब्‍ध कराया गया। ट्रस्ट संरक्षक एवं नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि ट्रस्‍ट की ओर से रोजाना 900 पैकेट वितरित किए जा रहे हैं।