रविवार 21 जुलाई 2019 – बीकानेर के समाचार

bikaner

बीकानेर, (समाचार सेवा)। रविवार 21 जुलाई 2019 बीकानेर के समाचार, बीकानेर जिले के समाचारों को समाचार सेवा की वेबसाइट पर एक साथ उपलब्‍ध कराने की तैयारी की गई है। यह समाचार बुलेटिन नियमित रूप से प्रतिदिन प्रति घंटे अपडेट होता रहेगा। इससे समाचार सेवा डॉट इन के पाठक दिन में कितनी ही बार खोलकर अपडेट समाचारों से अवगत हो सकेंगे। -समाचार सेवा डेस्‍‍‍क ।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा इस बनाएगा 20 हज़ार सदस्य

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अल्पसंख्यक मोर्चा सदस्‍यता अभियान के तहत 20  हजार से अधिक सदस्य बनाएगा। यह जानकारी रविवार को सर्किट हाउस में हुई बैठक में मोर्चा के शहर अध्‍यक्ष एडवोकेट असद रजा भाटी ने दी।

भाटी ने बताया कि मोर्चा के सदस्‍य घर घर जाकर अल्पसंख्यक समाज को भाजपा से जोड़ने का प्रयास करेंगे। बैठक में सदस्यता अभियान के बीकानेर संभाग सहसंयोजक मोहम्मद रमज़ान अब्बासी, फारुख पठान, उस्मान ख़लीफ़ा, साजिद लोदी, सलीम तंवर, मुस्ताक भाटी, लियाक़त अली साई, आरिफ खाँ, मोहम्मद हुसैन डार, चौरू खाँ, इम्तियाज दमामी, शब्बीर खाँ, इंसाफ गुजर,कालू शेख, जाकिर हुसैन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सरकारी स्‍कूल की होनहार छात्राओं का किया सम्मान

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। धरणीधर ऑडिटोरियम में रविवार को हुए समारोह में सरकारी स्‍कूल में पढने वाली कक्षा 12 व कक्षा 10 की प्रतिभावान छात्राओं का सम्‍मान किया गया।  

रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर मरुधरा की ओर से हुए इस कार्यक्रम में ने 60% से अधिक अंक प्राप्त करने छात्राओं रोट्रेक्ट सम्मान तथा 90% से अधिक अंक अर्जित करने वाली तीन छात्राओं को विशिष्ट रोट्रेक्ट सम्मान 2019 से नवाजा गया।

महानंद उद्यान में लगायेंगे एक हजार पौधे

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)।  महानंद उद्यान में लैंसमेन डॉट नेचर और महानंद पर्यावरण विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान् में रविवार को 51 पौधे लगाए गए। इंजी. अरुण आचार्य व पर्यावरण विकास समिति के गणेश आचार्य ने कहा कि महानंद उद्यान में एक हजार पौधे लगाए जाने का लक्ष्य है।

समारोह में समाजसेवी छगनलाल आचार्य, शिक्षाविद् कृष्णा आचार्य, कांग्रेस नेता श्याम आचार्य, लैंसमेन डॉट नेचर की जयश्री आचार्य, लक्ष्मीनारायण चूरा, रवीन्द्र हर्ष, माधवदास पुरोहित, शशि मोहन व्यास, नमामि शंकर आचार्य, पर्यावरण विकास समिति के सौरव, गौरव, मानवेन्द्र, केशव आचार्य आदि मौजूद रहे। 

बीकानेर बॉयज ने अजमेर में जीता डांस कंपीटिशन

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। आदि डांस ज़ोन द्वारा द वॉरियर्स ऑफ डांस 2019 का आयोजन शनिवार को जवाहर रंगमंच पर हुआ। राजस्थान में 22 जिलों से लिए गए ऑडिशन का फाइनल शनिवार को आयोजित किया गया जिसमें बीकानेर के 2 प्रतिभागियों राहुल जीनगर व् सुनील खुड़िया ने duet dance में प्रथम स्थान प्राप्त किया

जिसके लिए उन्हें पुरस्कार के रूप में ₹51000/- प्रदान किये गए। इस शो का जजमेंट रोबोटिक डांस के लिए प्रसिद्घ अमरदीप सिंह नट ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुष्कर विधायक सुरेश रावत व कार्यक्रम अध्यक्ष पुष्कर नगरपालिका अध्यक्ष कमल पाठक थे।

डॉ. लढा की कहानियां हैं संवेदना की आंख और समय की पांख  – रंगा

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। नालन्दा पब्लिक सी सै. स्कूल के सृजन सदन में रविवार को  ‘पुस्तक से मिलिए’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रज्ञालय संस्थान एवं राजस्थनी युवा लेखक संघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की नवीं कड़ी में राजस्थान के चर्चित युवा कवि कहानीकार और आलोचक डॉ मदन गोपाल लढा की राजस्थानी कहानी की नई पुस्तक ‘च्यानण पख’ पर केन्द्रित रही।

मुख्य अतिथी एम.एस कॉलेज के प्राचार्य उमाकान्त गुप्त ने कहा कि डॉ लढा की कहानियां अनुभव और अनुभूति की जुगलबंदी के साथ शब्दों को नई अर्थवता देने वाली कहानियां है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजस्थानी कवि कथाकार कमल रंगा ने कहा कि साथ ही डॉ लढा की कहानियां संवेदना की आंख और समय की पांख है। कार्यक्रम में डॉ गौरीशंकर प्रजापत, युवा शायर कासिम बीकानेरी, युवा कवि पुखराज सोलंकी, राजेश रंगा ने भी विचार रखे।

समारोह में  डॉ अजय जोशी, डॉ फारूक चौहान, हनुमंत गौड, जाकिर अदीब सागर सिद्की, भवानी सिंह, कार्तिक मोदी, इन्द्रा व्यास, हरिकिशन व्यास, डॉ महेश चुघ, शिवशंकर भादाणी, माजिद खां गौरी आदि गणमान्‍य जन उपस्थित रहे।

मुक्तिनाथ महादेव मंदिर का पाटोत्सव 12 अगस्त को

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। मुक्तिनाथ महादेव मंदिर का स्थापना दिवस के अवसर पर आगामी 12 अगस्त को मुक्तिनाथ महादेव मंदिर का पाटोत्सव का आयोजन किया जाएगा। ब्रह्म बगीचा प्रन्यास के तत्वावधान में होने वाले इस पाटोत्सव के आयोजन बाबत रविवार को ब्रह्म बगीचा में एक बैठक का आयोजन किया गया।

प्रन्यास के अध्यक्ष तोलाराम पेडीवाल ने बताया कि पाटोत्सव के तहत मुक्तिनाथ महादेव का सहस्र घट अभिषेक, हवन, मूर्ति पूजा, भंडारा सहित अनेकों आयोजन होंगे। कार्यक्रम में साधु महात्माओं का प्रवचन, वैदिक मत्रोंचारण के साथ पूजा की जाएगी। 

बैठक में एडवोकेट हीरालाल हर्ष,  बृजगोपाल जोशी,  एन डी रंगा, खूमराज पंवार, भगवान दास पडिहार, चन्द्रशेखर जोशी, राधेश्याम आचार्य, सुरेश मोदी, नागेश्वर जोशी, कन्हैयालाल सोनगरा, सुभाष जोशी, मुरली मनोहर पुरोहित, नारायण दास रंगा शामिल हुए। संचालन राजेन्द्र जोशी ने किया।  

सूरज गोवर्धन पुरोहित बजरंग दल संयोजक बने

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। सूरज गोवर्धन पुरोहित को बीकानेर महानगर में बजरंगदल संयोजक बनाया गया है। यह जानकारी रविवार को संपन्‍न हुई विश्व हिन्दू परिषद् की दो दिवसीय प्रांत बैठक में दी गई। बैठक में क्रम में विहिप के प्रांत मंत्री कन्हैया लाल ने बीकानेर महानगर में बजरंगदल संयोजक का दायित्व सूरज गोवर्धन पुरोहित को देने की घोषणा की।

suraj goverdhan purohit

बैठक में बीकानेर महानगर अध्यक्ष अनिल शर्मा के नेतृत्व में महानगर मंत्री ऋषिराज भाटी, महानगर सह संयोजक सूरज पुरोहित, बादल तिवारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए। महानगर मंत्री ऋषिराज भाटी ने बताया कि बैठक में केंद्रीय  मंत्री दिनेश चंद, केंद्रीय सह मंत्री नरपतसिंह शेखावत,  क्षेत्रीय संगठन मंत्री गोपाल लाल प्रांत मंत्री कन्हैया लाल ने अपने विचार रखे।

बैठक में प्रांत के 24 जिलों से 135 पदाधिकारी व कार्यकर्ता व प्रांत संगठन मंत्री ईश्वर लाल, प्रात अध्यक्ष डॉ. राम गोयल, उपाध्यक्ष बाबू सिंह, मीडिया प्रभारी चेतन सिंह सहित प्रांत के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रतिभाशाली शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण विधार्थियों को दी छात्रवृत्ति  

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज के उच्च शिक्षा हेतु अध्यनरत प्रतिभाशाली बालक बालिकाओ को रविवार को आयोजित समारोह में छात्रवृत्ति प्रदान की गयी।  

अजित फाउंडेशन के सभागार में हुए समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बुलाकीदास शर्मा, विशिष्ट अतिथि मंडल रेल के मुख्य अभियंता निर्मल कुमार शर्मा ने विधार्थी राजन शर्मा और मनीषा शर्मा को छात्रवृति राशी, श्रीफल, दुप्पटा और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएसएनल के पूर्व अधिकारी महेश भोजक ने की।  

कार्यक्रम में सूर्यप्रकाश शर्मा, आर.के. शर्मा, प्रांतीय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सत्यदीप शर्मा, कामिनी भोजक, शहर कांग्रेस प्रवक्ता नितिन वत्सस ने भी विचार रखे। समारोह में पत्रकार साहित्यकार हरीश बी.शर्मा, कन्हैयालाल सेवग, दुर्गादत्त भोजक, रेलवे स्टेशन मास्टर कैलाश शर्मा, प्रहलाद दास सेवग, ज्ञानमल शर्मा,

गिरधर पंडित शर्मा, सत्यदेव शर्मा, राजेश शर्मा, जवाहर मल शर्मा, योगाचार्य सुभाष शर्मा, पुरषोत्तम सेवग, मदनलाल भोजक, सुंदरलाल शर्मा,गोपाल कृष्ण भोजक, मनोज शर्मा, नंदकिशोर भोजक, सरला शर्मा, जिया शर्मा,  वरुण कौशिक श्वेता शर्मा सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य जन मौजूद थे

भाटी ने किया कॅरिअर काउंसलिंग सेन्टर ‘सब’ का उद्घाटन

उषा जोशी

बी बीकानेर, (समाचार सेवा)। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी ने रविवार को करणी नगर स्थित बीपीएस स्कूल में  नि:शुल्क ‘स्टूडेंट् एडवाइजरी ब्यूरो (सब) का उद्घाटन किया। आयोजकों के अनुसार सब सेंटर के माध्यम से बीकानेर का कोई  भी विद्यार्थी अपन कॅरिअर संबंधित मार्गदर्शन नि:शुल्क प्राप्त कर सकता है।

समारोह में राजस्थान विश्वविद्यालय के सब डायरेक्टर कॅरिअर काउन्सलर डॉ. दीपक सक्सेना, प्रशिक्षु भारतीय प्रशासनिक सेवा के युवा अभिषेक सुराणा तथा उद्योगपति कन्हैयालाल बोथरा भी अतिथि के उपस्थित रहे। समारोह में बीपीएस के चैयरमेन डॉ. अजय कुमार गुप्ता, कुंजबिहारी गुप्ता, मुरारीलाल गुप्ता, सब के डायरेक्टर डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने भी अपने विचार रखे।

समारोह में डॉ. पंकज जैन, डॉ. शुक्लाबाला पुरोहित, डॉ. चक्रवर्तीनारायण श्रीमाली, डॉ. अनंत जोशी, डॉ. विमला डुकवाल, डॉ. दीपाली धवन, डॉ. बी.एम. खत्री, डॉ. शशि वर्मा, डॉ. सीमा शर्मा, डॉ. राजशेखर, डॉ. नमामी शंकर, डॉ. अशोक व्यास, डॉ. नवेन्दु खत्री, व्याख्याता भगवती सोनी, मल्लिका, अरूण व्यास,

कुलदीप शर्मा चिराग परमार, बृजेश शर्मा, के.बी. साजू, मनोज व्यास, गुलाब गहलोत, राजाराम धारणिया के रामरतन धारणिया, गजेन्द्र सिंह, सविता गौड़, बनवारी शर्मा, गणेश गुप्ता, मगन बिस्सा, सुरेन्द्र सिंह ईन्दा, इंजी. मीनाक्षी कल्ला, शिल्पी खत्री, रविन्द्र हर्ष आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे।

पुलिसकर्मियों व परिजनों ने कराई स्वास्थ्य की जांच

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)।  पुलिस लाइन स्थित डिस्पेंसरी में रविवार को हुए निशुल्क चिकित्सा शिविर में 200 से अधिक पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों ने भाग लिया। विभिन्न जांचे मौके पर ही करवाई।

इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी बीकानेर द्वारा आयोजित इस शिविर के उदघाटन समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा तथा समापन समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन मीणा ने  भाग लिया। सोसायटी के सचिव विजय खत्री ने बताया कि शिविर में फोर्टिस डीटीएम अस्पताल एवं एन.आर.असवाल चैरिटेबल ट्रस्ट का सहयोग रहा।

शिविर में डॉ. वी. के. असवाल, डॉ. घनश्याम पंवार डॉ अविरल असवाल ने सेवाएँ दी। स्वागत भाषण सोसायटी के अध्यक्ष राजेन्द्र जोशी ने दिया। पुलिस लाइन के आर आई देव करण ने आभार जताया। सोसायटी सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक को अग्निशमन यंत्र भी भेंट करेगी।

रोटरी क्लब मिडटाउन पदाधिकारियों ने ली पद की शपथ

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के पदाधिकारियों का शपथग्रहण   समारोह रविवार को समारोहपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष तुलसीराम जाजडा, सचिव ऋषि आचार्य, उपाध्यक्ष आशीष चुरा, कोषाध्यक्ष पवन सुथार, सह सचिव श्रीलाल चांडक, अभिव्यक्ति  सम्पादक गिरिराज पुरोहित तथा निदेशक पद पर वीरेन्द्र आर्य, पवन मनोत, प्रवीण डागा, शशि बिहाणी ने पद की शपथ ली।

पांच नये सदस्य गजेन्द्र जाजड़ा, जय कुमार श्यामसुखा, नवरतन डागा, विकास बंसल, कैलाश धारणीया ने भी शपथ ली। समारोह के मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के पूर्व प्रांतपाल अरुण प्रकाश गुप्ता, विशिष्ट अतिथि सहायक प्रान्तपाल महेंद्र गट्टानी थे। कार्यक्रम में सुरेश राठी, शशिमोहन मुंधडा, आनन्द आचार्य, अक्षय व्यास ने भी विचार रखे।

समारोह में महावीर रांका, गुलाब सोनी, रघुवर झंवर का सम्मान किया गया।  कार्यक्रम के दौरान  दो बालिकाओ व एक बालक को उच्च शिक्षा के लिए सहायक प्रान्तपाल महेंद्र गट्टानी द्वारा स्कॉलरशिप दी गई। मोहता सराय, नेहरु नगर स्तिथ सिस्टर निवेदिता कन्या महाविद्यालय में वाटर कूलर व वाटर प्योरीफायर भेंट किया गया।

अभिभावकों का जागरूक होना जरूरी : मुनि सुमितकुमार

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जैन मुनि सुमतिकुमार ने कहा कि बच्चों से पहले उनके अभिभावकों का जागरूक होना जरूरी है। मुनि सुमित रविवार को तेरापंथ भवन में मंत्र दीक्षा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मंत्र दीक्षा का कार्यक्रम जितना जरूरी बच्चों के लिए है उतना ही जरूरी अभिभावकों के लिए भी हैं।

उन्होंने कहा कि बच्चा तो ज्ञानशाला में सप्ताह में दो घण्टे ही आता है लेकिन अधिक समय वो अभिभावकों के बीच में ही रहता है। ऐसे में सबसे पहले अभिभावकों का जागरूक होना आवश्यक है। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद् गंगाशहर द्वारा मंत्र दीक्षा के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में पांच संकल्पों के द्वारा मुनिश्री ने उपस्थित 125 से अधिक बच्चों को मंत्र दीक्षा दिलवाई। ज्ञानशाला के बच्चों के द्वारा एक विशेष प्रस्तुति नाटक के माध्यम से आयोजित की गई, जिसका संचालन सुनीता पुगलिया और प्रेम बोथरा ने किया। सभी बच्चों को मंत्र दीक्षा पुस्तक और माला दी गई।

कार्यक्रम में मुनिश्री आदित्य कुमार, मुनिश्री दैवार्य कुमार, ज्ञानशाला संयोजक रतनलाल छलाणी, तेयुप अध्यक्ष पवन छाजेड़, तेरापंथी सभा मंत्री अमरचन्द सोनी, महिला मंडल उपाध्यक्ष संजू लालाणी उपस्थित हरे। तेयुप के पीयूष लुणिया, अरूण नाहटा, देवेन्द्र डागा, भरत गोलछा, महावीर फलोदिया, जितेन्द्र रांका, बजरंग बोथरा, अशोक महनोत, रोहित बैद, विनीत बोथरा आदि ने सहयोग किया। संचालन मोहित संचेती ने किया।

बीमा कंपनी को देना होगा क्षतिग्रस्त वाहन का 11 लाख 32 हजार 900 रुपये का मुआवजा : कोर्ट

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। न्यायालय जिला उपभोक्ता प्रतितोष मंच बीकानेर ने टाटा एआईजी जनरल एंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड को एक दुर्घटनाग्रस्त सफारी वाहन के मालिक को 11 लाख 32 हजार 900 रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है।

पूर्व में बीमा कंपनी ने वाहन मालिक को गाड़ी का रजिस्ट्रेशन देरी से होने के आधार पर क्लेम देने से इन्कार कर दिया था। न्यायालय जिला उपभोक्ता प्रतितोष मंच के पीठासीन अधिकारी ओमप्रकाश सींवर ने अपने आदेश में बीमा कम्पनी की सेवा में कमी मानते हुए क्षतिग्रस्त टाटा सफारी बाबत 10 लाख 72 हजार 900 रु. मुआवजा राशि व 10 हजार रु.  परिवाद खर्च तथा 50 हजार रु. मानसिक पीड़ा के इस प्रकार कुल 11 लाख 32 हजार 900/- रूपये तथा उक्त राशि पर दावा प्रस्तुत करने के दिन से भुगतान तक 09 प्रतिशत ब्याज अदा करने के लिए टाटा एआईजी जनरल एंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड को उत्तरदायी माना है।

जानकारी के अनुसार बीकानेर में कैलाश पुरी मिल्ट्री स्टेशन के पास मकान 362 के निवासी वाहन मालिक दुर्गासिंह राजपूत पुत्र कुशाल सिंह 25 दिसंबर 2015 को अपनी टाटा सफारी संख्या आरजे 07-यूसी-2211 में ड्राइवर गर्वित तथा योगेश व दीपेश के साथ नवलगढ़ से मण्डावा आ रहे थे। रास्ते में लगभग 02:30 बजे हुण्डलोद से आगे मुकन्दगढ की तरफ  उनकी के गाड़ी के सामने अचानक आवारा पशु आ गया। ड्राइवर ने पशु को बचाने का प्रयास किया इस कारण गाड़ी सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इससे गाड़ी की बॉडी क्षतिग्रस्त हो गई।

दुर्गा सिंह ने टाटा एआईजी जनरल एंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड के यहां अपनी टाटा सफारी के क्षतिग्रस्त होने का ओ.डी. क्लेम प्रस्तुत किया। बीमा कम्पनी ने गाड़ी का रजिस्ट्रेशन देरी से होने के आधार पर क्लेम देने से इन्कार कर दिया था। इस पर दुर्गा सिंह ने न्यायालय की शरण ली। कोर्ट में दुर्गा सिंह की और से एडवोकेट ओम बिश्नोई ‘बोळा’ ने पैरवी की। 

दो दिन की जिंदगानी रे प्राणी काहे करे अभिमान रे

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। राजीव गांधी मार्ग स्थित सार्दुल स्‍कूल भ्रमण पथ पर रविवार 21 जुलाई को आयोजित कवि चौपाल में कवियों ने अपनी बेहतरीन रचनायें प्रस्‍तुत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्‍ठ पत्रकार मनोहर चावला ने कहा कि बरगद के वृक्ष के नीचे यह साहित्य की चौपाल एक इतिहास रच रही है।

उन्‍होंने कहा कि यहां प्रस्तुत होने वाली रचनाओं में गंभीरता, युवाओं को देश के लिए कुछ अच्छा करने का संदेश होता है। लोक गायक महेशसिंह बडगुजर ने “दो दिन की जिंदगानी रे प्राणी काहे करे अभिमान रे सुनाकर” कार्यक्रम की शुरुआत की । मुख्य अतिथि सरदार अली पडिहार ने कहा कि आज की रचनाओं में युगबोध के साथ सौन्दर्य की कविताओं ने सभी को बांधे रखा। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए अपना गीत “चलता चल भाई चलता चल” सुनाया।

विशिष्ट अतिथि अब्दुल जब्बार बीकाणवी ने प्रस्तुतियों की सराहना की। कार्यक्रम में कवि नेमचंद गहलोत एम.रफीक  कादरी, डॉ.पंकज जोशी, किशननाथ खरपतवार, कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार, इंजीनियर. राहुल पंवार, माजिद खान गौरी, लीलाधर सोनी मरुधर की महिमा का बखान किया।  संचालन युवा कवि कैलाश टोक ने किया।

कार्यक्रम में तुलसीराम मोदी, बी.एल.नवीन, राजकुमार ग्रोवर, कृष्णा वर्मा, डॉ.कृष्णलाल विश्नोई, तामेश्वर शुक्ल, महबूब, कैलाश चारण, भानुप्रताप, सिराजुदीन भुट्टा और शिव सौलंकी ने अपनी रचनाओं का वाचन किया। राजू लखोटिया ने बांसुरी वादन किया।  संस्था अध्यक्ष रामेश्वर बाडमेरा ने आभार जताया।

पीबीएम अस्‍पताल के वार्ड ई में चला सफाई अभियान

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)।  पीबीएम अस्‍पताल के वार्ड ई में रविवार को स्‍वच्‍छता अभियान के तहत सफाई की गई। इस अभियान में  गुफा मंदिर सेवा समिति, मघा फाउंडेशन, एनसीसी,  स्वछता प्रहरी टीम और पीबीएम हॉस्पिटल प्रशासन ने बढ चढ कर भाग लिया। सफाई अभियान ई वार्ड के सामने चलाया गया।

इसमें पूरे एरिया की सफाई की गई। गुफा मंदिर सेवा समिति के सतीश, अनिल दीपक, आनंद पारीक, ललिता कालरा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की  मीना आसोपा ओर मघा फाउंडेशन के लक्ष्मण मोदी और उनकी  झुगी-झोपड़ी बच्चों की टीम, स्वछता प्रहरी संस्था के मोहर सिंह यादव और उनकी टीम,  

स्वचछता अभियान प्रकल्प,  माउंटेनिंग हिमालय परिवार के  मगन बिस्सा ओर सुषमा बिस्सा, एनसीसी कैडेट ओर पीबीएम अस्‍पताल अधीक्षक डॉ. पी. के. बेरवाल  ओर उनकी टीम ने सहयोग किया। 

आयकर विभाग करेगा वृद्ध उद्यमियों का सम्मान

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। आयकर विभाग अपने 159 वें आयकर दिवस 24 जुलाई पर 80 वर्ष से अधिक उम्र के व्यापारी-उद्यमीगण का सम्मान करेगा।

बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने आयकर विभाग बीकानेर के संयुक्त आयुक्त संजीव कृष्ण शर्मा से हुई बातचीत के आधार पर बताया कि आयकर विभाग अपने 159 वें आयकर दिवस 24 जुलाई को सामाजिक सरोकार के कार्य व्यापारी-उद्यमियों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ मनायेगा।

इसी के तहत 22-23 जुलाई को विभाग एवं व्यापारियों के मध्य वॉलीबॉल का मैच भी खेला जाएगा। इसका संयोजक राजाराम सारडा को बनाया गया है। वहीं विभाग  आगामी 13 अगस्त को विश्व अंगदान दिवस पर व्यापारियों एवं विभागीय अधिकारियों को अंगदान हेतु विशेष मुहिम चलाकर शपथ कार्यक्रम का भी आयोजन करेगा।

इसके लिये निर्मल पारख को संयोजक बनाया गया है। साथ ही वृक्षारोपण हेतु मुहीम चलाकर जगह जगह वृक्ष लगाए जायेंगे। विभाग उद्यमियों के साथ 23 जुलाई को अपनाघर वृद्धाश्रम में जाकर आवासितों के लिये भोजन उपलब्ध करायेंगे।