… कुछ पल तो गुजारिये गांधी पार्क में

.. spend a few moments in Gandhi Park
.. spend a few moments in Gandhi Park

मौन रखेंगे, आज के ही दिन शाम 5. 17 बजे गांधीजी पर किया गया था फायर

बीकानेर, (samacharseva.in)। … कुछ पल तो गुजारिये गांधी पार्क में, आज गुरुवार 30 जनवरी को महात्‍मा गांधी के शहादत दिवस पर शाम को पांच बजे से रात 8 बजे तक विशेष आयोजन होगा। बापू को शाम 5.17 बजे गोली मारी गई थी इसलिये आज गांधी पार्क में आज 5.17 बजे दो मिनट का मौन होगा।

यह आयोजन यहां केन्‍द्र की सरकार दवारा संविधान विरोधी निर्णय लेने के विरोध में प्रदर्शन करने वालों की ओर से किया जा रहा है।

आप जानते ही हैं सीएए, एनआरसी, एनपीआर का विरोध अब देश के अन्‍य राज्‍यों व बडे शहरों-कस्‍बों की तरह बीकानेर में भी शुरू हो चुका है। इस महीने 21 जनवरी से बीकानेर के गांधी पार्क में शुरू हुआ सीएए का विरोध दिल्‍ली का शाहीन बाग सा रूप लेता जा रहा है।

बीकानेर के वरिष्‍ठ पत्रकार दीपचंद सांखला व उनकी मित्रमंडली के कुल 9 लोगों ने मंगलवार 21 जनवरी से टार्च लाइट जलाकर सरकार के संविधान विरोधी निर्णयों के खिलाफ देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में चल रहे सत्‍याग्रह के समर्थन में यह प्रदर्शन शुरू किया है। यह कारंवा अब बढता जा रहा है।

यहां 21 जनवरी से रोजाना लोग देर शाम 7.30 बजे से 8 बजे तक गांधी पार्क के बाहर एकत्र होते हैं। कुछ के बदन पर पोस्‍टर टंगे होते हैं जिनमें ‘‘संविधान कवच सत्‍याग्रह, सरकार के संविधान विरोधी निर्णयों के खिलाफ देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में चल रहे सत्‍याग्रह के समर्थन में हैं, बीकानेर के हम नागरिक’’। लिखा हुआ है।

यहां पहुंचने वालों में अनेक साहित्‍यकार, पत्रकार, कर्मचारी नेता, श्रमिक नेता, मजदूर नेता, छात्र, शिक्षक व समाज के विभिन्‍न वर्गों के महिला व पुरुष शामिल होते हैं। आधे घंटे के इस प्रदर्शन की शुरूआत शायर नूर की रचना से शुरू होती है।

बाद में फैज अहमद फैज, कैफी आजमी, हरीश भादाणी जी की रचनायें, हम होंगे कामयाब रचना आदि  गायीं जाती है। अंत के चार-पांच मिनट में संविधान की प्रस्‍तावना का पाठ सामूहिक रूप से किया जाता है।