शिवरतन यादव ने डॉ. मेघना के निर्देशन में पूर्ण की पीएचडी

Shivrat Yadav completed his PhD under the direction of Dr. Meghna
Shivrat Yadav completed his PhD under the direction of Dr. Meghna

बीकानेर, (समाचार सेवा)शिवरतन यादव ने डॉ. मेघना के निर्देशन में पूर्ण की पीएचडी, वरिष्ठ स्कूल व्याख्याता शिवरतन सिंह यादव ने महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग से राजस्थान के संदर्भ में नारी चेतना के वि•िान्न आयाम  विषयक अपना शोध कार्य संपन्न किया है।

शिवरतन

यादव ने अपना शोध कार्य विवि की इतिहास विभाग की सहायक आचार्य डॉ. मेघना शर्मा के निर्देशन में पूर्ण किया है। यादव ने अपने शोधकार्य में सामान्य व उच्च वर्ग के बीच फैली सामाजिक कुरीतियों का एक तुलनात्मक अध्ययन साक्ष्यों व आंकड़ों की सहायता से विस्तार सहित प्रस्तुत किया है।

यादव वर्तमान में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग राजस्थान सरकार द्वारा अनाथ व निराश्रित बच्चों के लिए विशेष रूप से संचालित राजकीय आवासीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडाना कोटा में वरिष्ठ स्कूल व्याख्याता के रूप में कार्यरत हैं।

 पुलिस का एक और चेहरा– तरुण की रिपोर्ट

बीकानेर, (समाचार सेवा)बीकानेर में खाकी का एक और चेहरा उजागर हुआ है। डरने की बात नहीं है, यह चेहरा मानवीय है। बुधवार को बीकानेर के जोशीवाडा में पुलिस के पैदल मार्च के दौरान एक घर की बॉलकानी में खेल रही छोटी सी बच्‍ची  की गेंद सडक पर गिर गई।

पैदल मार्च में शामिल एक पुलिसकर्मी ने सडक पर से बच्‍ची की गैंद जब वापस बॉलकानी में फैंक दी। इससे बच्‍ची और उसके माता-पिता तो खुश हुए ही इलाके में जिसने भी यह मंजर देखा पुलिस को सेल्‍युट करता नजर आया।

फालतू घुमंतुओं को मिला सरकारी आवास, मोहन की रिपोर्ट

बीकानेर, (समाचार सेवा)कोराना काल में सडकों पर फालतू घूमने वालों के लिये सरकार ने अब सरकारी आवास का प्रबंध कर दिया है। पुलिस ऐसे फालतू घूमने वालों को तुरंत सरकारी आवास पहुंचा रही है।

कालाबाजारी को रोकने के लिए रसद विभाग का कंट्रोल रूम गठित

बीकानेर, (समाचार सेवा)कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर के मध्य नजर विभिन्न कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु रसद विभाग के कंट्रोल रूम का गठन किया गया।

जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर ने बताया कि इसके तहत कार्मिकों की दो पारियों में ड्यूटी लगाई गई है प्रथम पारी प्रातः 8 बजे से 2 बजे तक रहेगी वहीं दूसरी पारी दोपहर 2  बजे से 10 बजे तक कार्य संपादित करेगी।

इसके तहत कार्मिक कंट्रोल रूम में प्राप्त अवैध भंडारण, एमआरपी से अधिक दर पर विक्रय व कालाबाजारी एवं खाद्य आपूर्ति के बारे में संबंधित अधिकारी को सूचित करेंगे । नियंत्रण कक्ष में प्रभारी अधिकारी इंद्रपाल मीणा (9929766465) व दूरभाष नंबर (0151-222610) यह होंगे।

सौंकरिया एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त

बीकानेर, 5 मई। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने  बुधवार को आदेश जारी करते हुए उपनिवेशन विभाग के अतिरिक्त आयुक्त रामरतन सौंकरिया को कोटगेट थाना क्षेत्र का एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इससे पहले प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के अतिरिक्त निदेशक अशोक सांगवा को इस क्षेत्र के एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था।

नगर निगम ने सीज किए 7 प्रतिष्ठान, वसूला 4 हजार जुर्माना

बीकानेर, 5 मई। कोविड गाइडलाईन की अवहेलना किए जाने पर नगर निगम के कोविड प्रर्वतन दल द्वारा बुधवार को 7 प्रतिष्ठानों को सीज कर 4 हजार रूपए का जुर्माना वसूल किया गया।

नगर निगम आयुक्त ए एच गौरी ने बताया कि राजस्व अधिकारी जगदीश खीचड़ के नेतृत्व में निरीक्षण के दौरान नया शहर थाने के पास विश्वास एन्टर प्राईजेज, पूगल रोड़ स्थित श्रीइलेक्ट्रिक्स एवं पावर टूल्स, जय भवानी आटो रिपयरिंग सेंटर, सर्वोदय बस्ती स्थित नबीरा फर्नीचर, मुक्ता प्रसाद कालोनी स्थित तिवाड़ी लाईट डेकोरेशन व स्वास्तिक फैन्सी स्टोर सहित कुल 6 प्रतिष्ठान गैर अनुमत श्रेणी के होने के बावजूद खुले पाए जाने पर इन्हें सीज किया गया।

इसी प्रकार पूगल रोड़ स्थित सी.के. पड़िहार ट्रेवल्स एजेन्सी को अनावश्यक भीड़ एकत्रित करने के कारण सीज किया गया।

रसद विभाग ने गठित किया नियंत्रण कक्ष

बीकानेर, (समाचार सेवा)कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के मध्यनजर रसद विभाग के विभिन्न कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु विभाग द्वारा कंट्रोल रूम का गठन किया गया।

जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर ने बताया कि प्रवर्तन अधिकारी इंद्रपाल मीणा (99297-66465) को इसका प्रभारी बनाया गया है। नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर (0151-2226010) यह होंगे। इसमें तीन-तीन कार्मिकों की दो पारियों में ड्यूटी लगाई गई है।

प्रथम पारी सुबह 8 बजे से 2 तथा दूसरी पारी दोपहर 2 बजे से 10 बजे तक संचालित होगी। नियंत्रण कक्ष में अवैध भंडारण, एमआरपी से अधिक दर पर, कालाबाजारी एवं खाद्य आपूर्ति से सम्बंधित शिकायतों एवं समस्याओं दर्ज करवाई जा सकेंगी।

गुरूवार को बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

बीकानेर, (समाचार सेवा)विद्युत उपकरणों के रख-रखाव के लिए गुरूवार को प्रातः 7 बजे से 11.30 बजे तक विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ने बताया कि विद्युत उपकरणों के रख-रखाव हेतु गुरूवार को प्रातः 7 बजे से भट्टड़ स्कूल, चांदमल जी बाग, गंगाशहर स्थित जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय तथा दीप जी चैकी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।