स्वाभिमान हिमालय सा…

rana pratap

-डॉ मेघना शर्मा

रणभेरी से उदय हुआ जो

स्वाभिमान हिमालय सा

अटल रहा है, अटल रहेगा

तेरा नाम शिवालय सा

एकलिंग की पूजा कर तू

प्राण दे गया मेवाड़ी

वीर शिरोमणि कहलाया

आन रख गया रजवाड़ी

मुगलों ने परखच्चे देखे

तू ना कभी हासिल हो पाया

मानसिंह के दंभी रथ को

तूने अटल, था ठुकराया

तेरी अमर कहानी गूंजी

हल्दीघाटी और खमनौर

जीत हार सब बौनी पड़ गई

तू ही बना सदा सिरमौर

देख विधाता भी मुस्काए

तेरी हिम्मत के परचम

भूतो ना भविष्यति को

सार्थक करता जो दमखम

तेरी महिमा ओ प्रताप हम

दोहराएं जग में हर बार

इतिहास के पन्ने कम है

लिखें तुझे हम सौ सौ बार।

 

 

 

-डॉ मेघना शर्मा

इतिहासकार, लेखिका

महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय

बीकानेर, राजस्थान

राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट में ऑनलाइन आवेदन की तिथि 30 जून तक बढ़ाई
बीकानेर, (samacharseva.in)वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आयोजित राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट 2020 की ऑनलाइन आवदेन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है। आर.पी.वी.टी. समन्वयक प्रो. हेमन्त दाधीच ने बताया कि विलम्ब शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 6 जुलाई 2020 कर दी गई हैं। आर.पी.वी.टी. में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को राजस्थान का मूल निवासी और आयु 31 दिसम्बर, 2020 तक न्यूनतम 17 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक को सीनियर हायर सैकेण्डरी (जीव विज्ञान/बायोटेक्नालॉजी) से उत्तीर्ण होना आवश्यक है। जो अभ्यर्थी इस वर्ष सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा में शामिल हुए है एवं उनका परीक्षा परिणाम शेष है, वे भी इस टेस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।