दुकान के पीछे से बेच रहा था समोसे, कटा 10 हजार का चालान

samosa
samosa

अर्जुनसर में इलेक्ट्रॉनिक दुकान 17 तक सीज
बीकानेर, (समाचार सेवा)। दुकान के पीछे से बेच रहा था समोसे, कटा 10 हजार का चालान, लूणकरणसर में रविवार को मुख्य बाजार में कोविड गाइडलाइन की अवहेलना पाए पर उपखण्ड अधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार शिव प्रसाद गौड़ ने कार्यवाही करते हुए धान मंडी गेट के पास तेजा स्वीट होम दुकान में पीछे से समोसे बेचते पाए जाने पर दुकानदार के खिलाफ दस हजार रुपए का चालान काटा।

इसके अलावा कोविड गाइडलाइन की अवहेलना करते हुए पाए जाने पर चार अन्य दुकानों के विरुद्ध भी चालान काट कर कार्यवाही की गई। शनिवार देर रात्रि उपखण्ड अधिकारी एवं राजस्व तहसीलदार ने संयुक्त रूप से महाजन के बाजार में कोविड गाइडलाइन की पालना का निरीक्षण किया गया।

अर्जुनसर चेकपोस्ट पर वाहनों का आवागमन रजिस्टर का अवलोकन किया। साथ ही चेकपोस्ट पर अन्य जिलों से आने वाले वाहनों का निरीक्षण किया। अर्जुनसर बाजार में श्याम इलेक्ट्रॉनिक दुकान खुली मिलने पर उपखण्ड अधिकारी भागीरथ साख ने सख्ती दिखाते हुए इसे 17 मई तक सीज कर दिया। इस अवसर पर महाजन नायब तहसीलदार महावीर मीणा,नायब तहसीलदार लक्ष्मीचंद पचार मौजूद रहे।

राजीव गांधी स्टडी सर्किल की पहल
मुख्यमंत्री  गहलोत के जन्मदिन पर शुरू होगा निशुल्क टीकाकरण वित्तीय सहयोग अभियान

ऑनलाइन संगोष्ठी से जुड़ेंगें मंत्री डॉ. कल्ला, भाटी और डॉ. गर्ग

बीकानेर, (समाचार सेवा)।मुख्यमंत्री तथा राजीव गांधी स्टडी सर्किल (आरजीएससी) के चैयरमेन श्री अशोक गहलोत के जन्मदिन के अवसर पर आरजीएससी द्वारा सोमवार को दोपहर 1.30 बजे ऑनलाइन संगोष्ठी सिसको वेबेक्स पर आयोजित की जाएगी।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. बिट्ठल बिस्सा ने बताया कि इस दौरान 18 से 45 वर्ष आयुवर्ग के युवाओं के लिए निःशुल्क कोविड टीकाकरण के लिए ‘वित्तीय सहयोग संकल्प अभियान’ का शुभारंभ होगा। कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला, उच्च शिक्षा मंत्री भँवर सिंह भाटी, तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग भी भागीदारी निभाएंगे।

अध्यक्षता आरजीएससी के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. सतीश कुमार करेंगे। स्वागताध्यक्ष के रूप में राज्य समन्वयक डॉ. बनय सिंह अपनी बात रखेंगे। कॉलेज शिक्षा के सहायक निदेशक डॉ. राकेश हर्ष ने बताया कि अभियान के तहत आमजन तथा स्वयंसेवी संस्थाओं को प्रेरित करते हुए, 18 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे लोगों के टीकाकरण के लिए राशि एकत्रित करते हुए, मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाई जाएगी, जो इस राशि को वहन नहीं कर सकते हैं।

राजीव गांधी स्टडी सर्किल के सम्भागीय समन्वयक डॉ. एन के व्यास ने बताया कि प्रदेश को कोरोना मुक्त बनाना हमारा सामूहिक कर्तव्य है। इसमें किसी प्रकार की कमी ना रहे, इसके लिए संस्था की ओर से भी सतत प्रयास किए जाएंगे। रामपुरिया विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनंत नारायण जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री  गहलोत द्वारा इसके लिए 3 हजार करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। प्रत्येक व्यक्ति अपनी क्षमता के अनुसार सहयोग करे, इसके प्रयास किए जाएंगे।