‘साहित्‍य बीकानेर’ पुस्‍तक रूप में लायेगा सोशल मीडिया पर प्रकाशित रचनायें

बीकानेर, (samacharseva.in)।‘साहित्‍य बीकानेर’ पुस्‍तक रूप में लायेगा सोशल मीडिया पर प्रकाशित रचनायें,  “साहित्य बीकानेर” का ऑनलाइन पेज “नई आवाज” बीकानेर संभाग के 35 वर्ष तक के युवा रचनाकारों की प्रतिनिधि रचनाओं का संकलन है। इसके तहत फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और ब्लॉग सभी सोशल मीडिया एकाउंट्स पर रोजाना किसी एक रचनाकार की रचना पोस्ट की जाती है।

पेज के संपादक सोनू लोहमरोड ने बताया कि 09 अप्रेल 2020 से शुरू हुई इस योजना के अंतर्गत अब तक 131 युवा साहित्यकारों को मंच दिया जा चुका है। जल्द ही ये संख्या 151 तक पहुंच जाएगी। उसके बाद इसको एक किताब के रूप में प्रकाशित किया जाएगा। लोहमरोड ने बताया कि इसमें शामिल होने वाले रचनाकार से किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाता।

जब किताब के रूप में ये संग्रह आएगा तब भी कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा। जानकारी के अनुसार पेज के संपादक सुनील कुमार लोहमरोड़ ‘सोनू’ , पूनमचंद गोदारा और देवीलाल महिया हैं। रचनाओं का चयन चयन समिति के सदस्यों दवारा किया जाता है। इस समिति के सदस्‍यों के नाम गोपनीय हैं।