सरकार और काश्तकारों के बीच एक कड़ी है राजस्व कर्मचारी

Revenue staff is a link between the government and tenants
Revenue staff is a link between the government and tenants

बीकानेर, (samacharseva.in)। सरकार और काश्तकारों के बीच एक कड़ी है राजस्व कर्मचारी, कलक्टर कार्यालय सभागार में गुरुवार को प्रथम राजस्व दिवस आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सराहनीय कार्य करने वाले अतिरिक्‍त प्रशासनिक अधिकारी रमेश तनेजा, नायब तहसीलदार मुहम्मद ईम्तियाज, अभि. निरीक्षक हरिनारायण सिंह भांभू, तहसील लेखाकार लालचंद प्रजापत, सहायक प्रशासनिक अधिकारी जुगल छंगाणी, कनिष्ठ सहायक लोकेश सहित 36 अधिकारियों, कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर राजस्व विश्राम गृह में पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि  राजस्व विभाग सरकार के सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। एडीएम प्रशासन ए.एच. गौरी ने कहा कि राजस्व कर्मचारी सरकार और काश्तकारों के बीच एक कड़ी का काम करते है।

कार्यक्रम में सहायक कलेक्टर (मु.) बीकानेर बिन्दू खत्री, सहायक निदेशक लोक सेवाएं बीकानेर सवीना बिश्नोई,  राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मनीष शर्मा, जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष अशोक सियाग राजस्व लेखा अधिकारी मेघराज माली, सहायक कलक्टर बीकानेर सुशीला वर्मा,  रमेश तनेजा, संजय पुरोहित, ईम्तियाज,

आशानंद कल्ला, रियाज मोहम्मद, अशोक रंगा, मनीष जोशी, नवल सिंह, नरेन्द्र चैधरी, जगदीश किराडू, नितिन, लोकेश, ललित मोदी, सुशील मोदी, नन्दलाल शर्मा, ईस्माइल, सुरज उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

संभागीय आयुक्त कार्यालय में राजस्व दिवस मनाया

संभागीय आयुक्त कार्यालय में गुरूवार को राजस्व दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पटवारी मुनीराम, भू-अभिलेख निरिक्षक रमन दान एवं कार्यालय के कनिष्ठ सहायक  दिनेश भाटी एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजूराम को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त इंदीवर दुबे, जिला रसद अधिकारी (सर्तकता ) महावीर प्रसाद व्यास उपस्थित रहे।