जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा बलात्कार का आरोपी राजू

bikaner jail me aaropi
file photo

बीकानेर, (samacharseva.in)। एससी-एसटी कोर्टबीकानेर ने एक दलित महिला से बलात्‍कार के आरोपी राजू को न्‍यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने का आदेश दिया है। श्रीडूंगरगढ थाना पुलिस ने सात माह से फरार राजू को सोमवार 27 अप्रैल को कोर्ट में पेश किया था। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि राजू की गिरफतारी के लिये अनेक बार दबिश दी गई।

आखिरकार रविवार 26 अप्रैल की रात को राजू को अरेस्‍ट कर लिया गया। इस मामले में पीड़िता ने गत वर्ष 21 सितंबर श्रीडूंगरगढ थाने में उपस्थि होकर पुलिस को बताया था कि आरोपी श्रीडूंगरगढ में गांव लिखमादेसर के निवासी राजूनाथ सिद्ध पुत्र मोहननाथ राजूनाथ ने उसके पति के घर पर ना होने का नाजायज फायदा उठाते हुए गत वर्ष 16 सितंबर की रात को 9.30 बजे घर में घुस गया था। पीडिता के अनुसार आरोपी ने उसके मुहं में कपड़ा ठूंस उससे जबरन दुष्‍कर्म किया।

पीड़िता के अनुसार उसका पति मजदूरी के लिये गांव से बाहर गया हुआ था। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 458,376 तथा 3 एससी एसटी एक्ट मे मामला दर्ज किया गया। तत्‍कालीन आरपीएस प्रवीण सुण्डा आरपीएस व तत्कालीन सीओ श्रीडूगरगढ द्वारा मामले की जांच की गई। अनुसंधान से आरोपी राजुनाथ के विरूद्व जुर्म प्रमाणित पाया गया। इसी दौरान आरोपी राजू गिरफतारी के भय से फरार हो गया।

राजू की गिरफतारी के लिये सीओ श्रीडूंगरगढ धर्मा राम गिल्ला के निर्देशन तथा श्रीडूंगरगढ थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा के नेतृत्व में हैड कांस्‍टेबल सुरेन्द्र कुमार, कांस्‍टेबल कमलेश कुमार, मुकेश कुमार, जगदीश कुमार, लूणाराम, योगेश अमित कुमार, चालक सोमवीर, भागुराम, रामनिवास की टीम ने आरोपी को पकड लिया।

Raju accused of rape reached behind bars of jail

Bikaner, (samacharseva.in)। SC-ST Court Bikaner has ordered Raju, a Dalit woman accused of rape, to be sent to jail under judicial custody. Raju, absconding for seven months, was produced in the court on Monday 27 April by the Sridungargarh police station.

Police officer Satyanarayana Godara said that many times a raid was given for Raju’s arrest. Raju was finally arrested on the night of 26 April. In this case, the victim, who was present at the Shridungargarh police station on September 21 last year, told the police that the accused Rajunath Siddha son Mohannath Rajunath, a resident of village Likhmadesar in Sridungargarh, took the illegal advantage of not being at her husband’s house on the night of September 16 last year. Was entered into the house at 9.30 am.

According to the victim, the accused forcefully raped her with a cloth in her mouth. According to the victim, her husband had gone out of the village for wages. The police registered a case against the accused under Section 458,376 of the IPC and 3 SC ST Act. The case was investigated by Tatkaline RPS Praveen Sunda RPS and the then CO Sridugarh. The research found that the crime against the accused Rajunath was found guilty.

Meanwhile, accused Raju escaped due to fear of arrest. For the arrest of Raju, Head constable Surendra Kumar, Constable Kamlesh Kumar, Mukesh Kumar, Jagdish Kumar, Lunaram, Yogesh Amit Kumar, driver Ramvir Bhavur, the team of Somveer, under the leadership of CO Sridungargarh Dharma Ram Gilla and headed by Shridungargarh Police Officer Satyanarayana Godara. Caught the accused.