Rajendra Joshi became the life president of the State Archery Association

Rajendra Joshi became the life president of the State Archery Association
Rajendra Joshi became the life president of the State Archery Association

राजेन्द्र जोशी राज्य तीरंदाजी संघ के आजीवन अध्यक्ष बने

बीकानेर, (समाचारसेवा)Rajendra Joshi became the life president of the State Archery Association, जिला तीरंदाजी संघ के चेयरमैन राजेन्द्र जोशी को राजस्थान राज्य तीरंदाजी संघ का आजीवन अध्यक्ष चुना गया है। 

जिला तीरंदाजी संघ के मानद सचिव शक्ति रतन रंगा ने बताया कि रविवार को धौलपुर में राजस्थान राज्य तीरंदाजी संघ की वार्षिक सभा में आगामी पाँच वर्षीय चुनाव में बीकानेर के राजेन्द्र जोशी को राजस्थान राज्य तीरंदाजी संघ का आजीवन अध्यक्ष चुना गया, रंगा ने बताया कि जोशी के नाम का प्रस्ताव राज्य संघ के सचिव सुरेन्द्र गुजर ने रखा जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया।

रंगा ने बताया कि राजेन्द्र जोशी वर्तमान में जिला तीरंदाजी संघ के चेयरमैन है तथा पूर्व में जिला संघ के सचिव, अध्यक्ष एवं राज्य संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीकानेर जिले में  जोशी जिला तीरंदाजी संघ के संस्थापक सचिव रहे हैं।

रंगा ने बताया कि जोशी हिन्दी-राजस्थानी भाषा के लोकप्रिय साहित्यकार है तथा उनकी  लगभग एक दर्जन पुस्तकों का प्रकाशन हो चुका है। राजेन्द्र जोशी के आजीवन अध्यक्ष बनने पर बीकानेर के अनेक  जिला खेल संघों एवं  राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने जोशी को बधाई दी।

पदोन्नति पर कार्यग्रहन अवधि 6 जून के बाद करने का आग्रह

बीकानेर, (समाचारसेवा)राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने शिक्षा निदेशक को ज्ञापन भेजकर पदोन्नति पर कार्यग्रहन अवधि 6 जून के बाद करने का आग्रह किया है।

संगठन जिला मंत्री कैलाशदान व नगर मंत्री नरेन्द्र आचार्य ने बताया कि राजस्थान में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार को देखते हुए राज्य सरकार ने 17 मई तक रैड अलर्ट कर्फ्यू लागू किया है और शिक्षा विभाग ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों से, द्वितिय श्रेणी  में पदोन्नति की कार्यग्रहण की  तारीख 5 मई 2021 रखी है।

जबकि वर्तमान स्थिति में कोरोना के बढ़ते प्रभाव के  कारण एक जिले से दूसरे जिले में आवाजाही पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है। समस्त कार्यालय  एवं शिक्षण संस्थान पूर्णतः अग्रिम आदेश तक सरकार ने बंद रखने के आदेश जारी किए हुए हैं।

वर्तमान में विद्यालयों में भी 6 जून तक ग्रीष्मावकाश है जिस कारण शिक्षण व्यवस्था भी प्रभावित नही होगी। शिक्षकों की भी बहुत सी जगह कोरोना संक्रमण को रोकने में ड्यूटियां लगी हुई है।  चिकित्सा सुविधाओं के लिए भी मशक्कत करनी पड़ रही है।

अतः इन सभी समस्याओं के मद्देनजर , पदोन्नति के फलस्वरूप एक विद्यालय से दूसरी जगह एवं  दूसरे जिले में कार्य ग्रहण करने एवं आवागमन करने में अत्यंत कठिनाई होगी, और   रैड अलर्ट कर्फ्यू का उल्लघंन होगा।

प्रदेश सयुक्त मंत्री सुरेश व्यास ने कहा कि इस पदोन्नति में शिक्षकों के कार्यग्रहण की तिथि 06 जुन के बाद रखी जानी चाहिए। जिससे कोरोना महामारी एक्ट का भी पालन भी हो और कोरोना फैलने का भी खतरा नहीं हो।

नोखा विधायक ने कलेक्टर  को पत्र लिखकर उपखण्ड मुख्यालय स्तर की सरकारी अस्पताल में भी ऑक्‍सीजन  जनरेशन प्लांट स्थापित करने की मांग की

बीकानेर, (समाचारसेवा) नोखा विधायक बिश्नोई ने कहा कि ‘‘कोरोना संक्रमण की द्वितीय लहर के इस दौर में सबसे महत्वपूर्ण मेडिसिन ऑक्‍सीजन है‘‘ । पिछले वर्ष थोड़ी सी स्थितियां सुधरते ही हमने बहुत ढ़िलाई व लापरवाही बरती, आगामी तैयारियों में भी शिथिलता रही और अचानक कोरोना संक्रमण की दुसरी भयावह लहर के कहर ने संभलने का मौका ही नहीं दिया।

संपूर्ण देश व सभी प्रदेशों की चिकित्सकीय व्यवस्था चरमरा गई । वर्तमान परिस्थितियों में आॅक्सीजन के लिए युद्ध स्तर पर व भांति-भांति के प्रबंधन करने के बाद भी पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रही है, बढ़ते कोरोना संक्रमण व ऑक्‍सीजन की बेतहाशा बढ़ती मांग व संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से मुकाबले के लिए हमें अभी से कमर कस लेनी चाहिए ।

जिला अस्पतालों या मेडिकल काॅलेज से जुड़े अस्पतालों की स्थितियां सुधारने में देश व प्रदेश की सरकारें युद्ध स्तर पर लगी है । ऐसे में भविष्य की परिस्थितियों को देखते हुए मेरा मानना है कि उपखण्ड स्तरीय एक सीएचसी को भी कम से कम आॅक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बनाना चाहिए ।

विधायक बिश्नोई ने कहा कि इसके लिए एक ऐसा सिस्टम तैयार करना चाहिए जैसा अभी पीबीएम हाॅस्पीटल बीकानेर में रोजाना 150 ऑक्‍सीजन सिलैण्डर क्षमता का आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाकर पीबीएम में किया है । वैसा ही आटोमेटिक ऑक्‍सीजन जनरेशन प्लांट उपखण्ड स्तरीय सीएचसी पर स्थापित किया जाना चाहिए जो कम से कम 70 से 150 बेड तक आॅक्सीजन सप्लाई कर सके ।

अगर ऐसा जनरेशन प्लांट स्थापित हो जाए जिसकी 70 से 150 बेड तक ऑक्‍सीजनआपूर्ति की क्षमता हो और अगर इतने मरीज ना भी हो तो उस प्लांट से क्षेत्र के निजी अस्पतालों व स्वंयसेवी संस्थाओं के ऑक्‍सीज सिलैण्डर रिफिल करने की व्यवस्था भी हो सकेगी ।

भविष्य में संक्रमण के बढ़ते हुए स्तर को देखते हुए पीबीएम अस्पताल पर भार कम करने के लिए नोखा में कोविड केयर सेन्टर भी आवश्यक है ऐसे में ऑक्‍सीजन जनरेशन प्लांट प्रथम जरूरत होगी ।इस हेतु विधायक ने कलेक्टर को प्रस्ताव दिया कि इसकी कार्ययोजना बनाई जानी चाहिए इस हेतु धन की व्यवस्था डीएमएफटी फंड व विधायक निधि से की जा सकती है ।