रेलवे में विभिन्‍न पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

bhartiya rail
bhartiya rail

नई दिल्‍ली, (समाचार सेवा) रेलवे में विभिन्‍न पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित। रेल मंत्रालय ने रेलवे सुरक्षा बल/ रेलवे सुरक्षा विशेष बल में कॉन्सटेबल के 8619 पदों (4403 पुरुष और 4216 महिला) और उप-निरीक्षकों (819 पुरुष और 301 महिला) के 1120 पदों की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं

मंत्रालय के अनुसार इन पदों के बारे में उम्मीदवारों को अधिक जानकारी 19- 25 मई, 2018 के रोजगार समाचार संस्करण में मिल सकती है। मंत्रालय ने इन पदों की प्रामाणिक विवरण के लिए भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट (http://www.indianrailways.gov.in/railwayboard/view_section.jsp?lang=0&id=0,1,304,366,533,2015)  पर भी अपलोड कर दी हैं। Online registration will start on 01-06-2018. Last Date of Submission of On-Line Application Form is 30 june 2018. Last Date for On-Line Fee Payment is 2 july 2018. Last Date for Off-Line Fee Payment is 5 july 2018.

रोजगार सूचना सं काांस्टेबल/रेसुब – 01/2018 (रेल सुरक्षा बल एवं रेल सुरक्षा विशेष बल में कांस्टेबलों की 7वें वेतन आयोग के पे मैट्रिक्स में लेवल 3 के रू. 21,700/- के प्रारंभिक वेतन एवं भत्ते में भती) ऑन लाइन रजिस्‍ट्रेशन खलुने की डेट  01-06-2018 को 10.00 बजे रजिस्‍ट्रेशन बंद होने की डेेेटट ट्रिनांक 30-06-2018 को 23.59 बजे कंप्यूटर आधारित परीक्षा की संभावित  तिथी  (सीबीटी) : सितम्बर एवंं अक्टूबर 2018 में भारतीय रेल के विभिन्‍न क्षेत्रों में रेल सुरक्षा बल एवं रेल सुरक्षा ववशषे बल में कांस्टेबलों की ररजक्तयों में 7वें वेतन आयोग ‘पे मैट्रिक्स` के लेवल 3 में िती के भलए पात्र पुरुष एवं मट्रहला अभ्यथ ियों से ऑनलाइन आवेिन आमंत्रत्रत ककए जा रहे हैं । केवल सिी संििों में पूर्ि आवेिन, ट्रिनांक 30.06.2018 के 23.59 बजे से पूवि ऑनलाइन जमा ककए जा सकते हैं।