पेरोल पर गया कैदी फरार

Prisoner escaped on parole

बीकानेर, (samacharseva.in)। पेरोल पर गया कैदी फरार, बीकानेर की केन्‍द्रीय जेल में सजा काट रहा और वर्तमान में पेरोल पर अपने घर गया कैदी फरार हो गया है। बंदी को पेरोल समय बीतने के बाद वापस जेल में दाखिल होना था मगर वह जेल में दाखिल नहीं होकर फरार हो गया है।

बीछवाल थाना पुलिस ने इस सबंध में केन्‍द्रीय जेल बीकानेर के प्रहरी सचिन कुमार की रिपोर्ट पर फरार बंदी बीकानेर में नोखा थाना क्षेत्र के गांव मून्‍दड के निवासी खेराजराम नायक पुत्र छगनाराम के खिलाफ राजस्‍थान बंदी अधिनियम की धारा 11-2-ख तथा आईपीसी की धारा 120बी के तहत मामला दर्ज किया है।

जेल प्रहरी सचिन ने पुलिस को बताया कि आरोपी बंदी पेरोल पर गया था जो बाद पेरोल समय पर जेल में दाखिला ना होकर फरार हो गया। मामले की जांच एएसआई गुमानाराम को सौंपी गई है।

 

Prisoner escaped on parole

Bikaner, (samacharseva.in). The convict is serving in the Central Jail in Bikaner and currently the prisoner who has gone to his home on parole has escaped.

The prisoner was to be lodged back in jail after parole time, but has not escaped from jail and escaped.

The Bechwal police station has registered a case against Khejaram Naik son Chhaganaram, a resident of Moonded village of Nokha police station area in Bikaner, on the report of Sachin Kumar, the sentinel of Central Jail, Bikaner.

Jail watchdog Sachin told the police that the accused went on prison parole, who later escaped by not entering jail on parole time.