प्रभात गोस्वामी का व्यंग्य ‘पहचान कौन’ बना श्रेष्ठ व्यंग्य

Prabhat Goswami's satire 'Pahachan koun' became the best satire
Prabhat Goswami's satire 'Pahachan koun' became the best satire

बीकानेर, (samacharseva.in)। प्रभात गोस्वामी का व्यंग्य ‘पहचान कौन’ बना श्रेष्ठ व्यंग्य, व्यंग्य के क्षेत्र में देश की प्रतिनिधि त्रैमासिक पत्रिका’ व्यंग्य यात्रा’ के संयुक्तांक (जनवरी-जून) में प्रकाशित व्यंग्यकार प्रभात गोस्वामी की व्यंग्य रचना’ पहचान कौन ?’, श्रेष्ठ व्यंग्य रचना चुनी गई है।

रचना का चयन व्यंग्यकार सुनीता शानू ने किया। व्यंग्य यात्रा पत्रिका के हर अंक में प्रकाशित रचनाओं में श्रेष्ठ रचना के चयन पर डॉ. प्रताप मोहन ‘भारतीय’, द्वारा ग्यारह सौ रूपए का पुरस्कार अर्पित किया जाता है। पत्रिका के प्रधान संपादक डॉ. प्रेम जनमेजय ने बताया कि गोस्वामी का यह व्यंग्य, पत्रिका में प्रकाशित सभी व्यंग्य रचनाओं की गहन समीक्षा के बाद निर्णायक सुनीता शानू द्वारा चयनित किया गया।

पत्रिका के प्रत्येक अंक के लिए देश के सुपरिचित व्यंग्यकारों में से किसी एक व्यंग्यकार को निर्णायक बनाया जाता है। उन्होंने बताया कि व्यंग्य यात्रा पत्रिका व्यंग्य विधा की श्रीवृद्धि एवं व्यंग्य के उन्नयन की दिशा में पूरी प्रतिबद्धता से समर्पित है।

श्रेष्ठ व्यंग्य चयन पर निर्णायक सुनीता शानू ने कहा कि प्रभात गोस्वामी ने अपने व्यंग्य पहचान कौन ? के माध्यम से पहचान खो चुके लोगों पर कटाक्ष किया है।

Prabhat Goswami’s satire ‘Pahachan koun’ became the best satire

Bkianer, (samacharseva.in). In the field of satire, satirist Prabhat Goswami’s satirical composition ‘Pahachan koun’, Published in the Samyuktank (January-June) of the country’s quarterly magazine ‘Satyar Yatra’, has been chosen as the best satirical work.

The composition was selected by satirist Sunita Shanu. An award of eleven hundred rupees is awarded by Dr. Pratap Mohan ‘Bhartiya’, on the selection of the best in the works published in every issue of the satire travel magazine. The editor-in-chief of the magazine, Dr. Prem Janamejaya, told that this satire of Goswami was selected by the judge Sunita Shanu after thorough review of all the satirical works published in the magazine.

For every issue of the magazine, one of the country’s satirists is judged. He told that the satire travel magazine is dedicated to the growth of satire and the upliftment of satire.

Judging on the best satire selection Sunita Shanu said that Prabhat Goswami recognized his satire? Through it is sarcasm on those who have lost identity.