आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी बीकानेर के सहायक आचार्य डॉ रामप्रकाश पांडे के पोस्टर व शोध पत्र को मिला द्वितीय स्थान

Dr. Ramprakash Pandey
Dr. Ramprakash Pandey

बीकानेर, (samacharseva.in)। आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी बीकानेर के स्कूल ऑफ बेसिक एंड अप्लाइड साइंस के सहायक आचार्य डॉ. रामप्रकाश पांडे ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ व्हीट एंड बार्ले रिसर्च करनाल (हरियाणा) में अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया।

यहां डॉ. पांडे द्वारा प्रस्तुत किए गए पोस्टर व शोध पत्र को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ डॉ. पांडे के शोध पत्र का विषय स्क्रीनिंग ऑफ ऑस्मोटोलेरंट बैक्टीरिया फ्रॉम थार डेजर्ट, राजस्थान था। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ व्हीट एंड बार्ले रिसर्च करनाल (हरियाणा) द्वारा एक नेशनल सिंपोजियम ऑन प्लांट डिजीज मैनेजमेंट फॉर फूड सिक्योरिटी अंडर क्लाइमेट चेंज सिनेरियो एंड एनुअल मीटिंग ऑफ इंडियन फाइटोपैथोलॉजिकल सोसाइटी का आयोजन 9 तथा 10 जनवरी 2020 को करनाल हरियाणा में किया गया था।

डॉ. पांडे ने बताया कि उनकी इस खोज के माध्यम से रेगिस्तानी इलाकों में प्रतिकूल परिस्थितियों में भी अधिक पैदावार ले पाना संभव होगा। उन्होंने कुछ ऐसे बैक्टीरिया को खोज निकाला है जो कि मरुस्थली इलाकों में प्रतिकूल परिस्थितियों में उगाए जाने वाले पौधों को कुछ ऐसे रासायनिक पदार्थ उत्पन्न करके देते हैं जिनसे कि वे उन परिस्थितियों में भी बड़े आराम से उग पाते हैं और अधिक उपज दे पाते हैं

इस तरह के शोध आरएनबी ग्लोबल विश्वविद्यालय में निरंतर रूप से जारी है विद्यार्थियों को सिद्धांत के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान भी दिया जा रहा है