पुलिस सोशल मीडिया टीम आपकी सहायता के लिए हर समय है तैयार

Police social media team is ready to help you all the time
Police social media team is ready to help you all the time

बीकानेर, (samacharseva.in)। पुलिस सोशल मीडिया टीम आपकी सहायता के लिए हर समय है तैयार, बीकानेर रेंज व जिला स्तर पर पुलिस सोशल मीडिया टीम हर समय लोगों की सहायता के लिए है। बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमागढ़ व चूरू में जिला स्तर पर सोशल मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा कार्य किया जा रहा है।

राजस्थान पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर फेक खबरों पर अंकुश लगाने के लिए रेंज स्तर/ज़िला स्तर पर सोशल मीडिया सेल की स्थापना की गई है। इसके द्वारा समय समय पर लोगों को जागरुक किया जा रहा है। फेक न्यूज़ फैलने वाले लोगों पर क़ानूनी कारवाई कर ऐसे लोगों पर अंकुश लगाने के प्रयास किए जा रहे है ओर सोशल मीडिया पर ही लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।

पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म से जुड़ने के लिंक ..Facebook – igpbikaner Twitter – @igpBikaner इसके अलावा आप सोशल मीडिया पर चल रही फेक न्यूज़ की जानकारी मोबाइल नंबरों पर भी दे सकते हे या whats app massage कर सकते हे । पुलिस कंट्रोल रूम -बीकानेर 0151-2220602 , 8764852595 रामेश्वर सहारण पुलिस उप अधीक्षक, साईबर क्राइम यूनिट, रेंज बीकानेर 9414092767, नरेश निर्वाण, पुलिस निरीक्षक 9414084777, विमलेश कुमार हैड कांस्टेबल 9660666667, सुनिल कुमार कानिस्टेबल 9950060076 हैं।

पवन मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकानेर, रामेश्वर सहारण, पुलिस उप अधीक्षक प्रभारी रेंज सोशल मीडिया सेल प्रभारी सुभाष बिजारणियां, पुलिस निरीक्षक, नरेश निर्वाण, पुलिस निरीक्षक, विमलेश बिजारणियां, हैड कानि गजेंद्र सिंह, हैड कानि, सुनिल कुमार कानि साइबर सेल रेंज बीकानेर रहे। सब पूरी तरह फेक न्‍यूज देने वालों के खिलाफ कार्रवाई को त्‍त्‍पर हैं।

बीकानेर रेंज के आईजी प्रफुल्‍ल कुमार, एसपी प्रहलाद सिंह ने आमजन से अपील हे कि वे ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर जोड़े ताकी अधिक से अधिक उपयोगी जानकारी आमजन तक पहुँचे ओर फेक न्‍यूज से आमजन को राहत मिले ।