पीएम मोदी ने इंडोनेशिया के लोगों को दी ईद-उल-फित्र की बधाई

The President of Indonesia, Joko Widodo welcomes the Prime Minister Narendra Modi,
The President of Indonesia, Joko Widodo welcomes the Prime Minister Narendra Modi,

बीकानेर, (समाचार सेवा)। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी इन दिनों अपनी पहली इंडोनेशिया यात्रा पर हैं। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोडो ने पीएम मोदी का स्‍वागत किया। इस अवसर पर मोदी ने इंडोनशिया के लोगों को आगामी ईद-उल-फित्र के त्योहार की बधाई दी।

मोदी ने कहा कि हाल में हुए आतंकी हमलों में इंडोनेशिया के निर्दोष लोगों के मारे जाने का उनको गहरा दुःख है। उन्‍होंने कहा कि भारत इस प्रकार के हमलों की कड़ी निंदा करता है। इस मुश्किल समय में भारत इंडोनेशिया के साथ मज़बूती से खड़ा है। मोदी ने कहा कि इस प्रकार की त्रासद घटनाएं यह संदेश देती है कि आतंकवाद से लड़ने के लिए विश्व स्तर पर मिल-जुल कर किए जा रहे प्रयासों में और अधिक गति लाने की आवश्यकता है।

यहां प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि दिसंबर 2016 इंडोनेशिया के राष्ट्रपति विदोडो की भारत यात्रा के समय एक रोड मेप तैयार किया गया था। इस यात्रा में उसके कार्यान्वयन पर हुई प्रगति का आकलन किया गया। मोदी ने कहा कि भारत व इं‍डोनेशि के बीच हुए समझौतों से दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और बेहतर बनाने में सहायता मिलेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बहुत बड़ी संख्या में भारतीय पर्यटक इंडोनेशिया आते हैं, विशेष रूप से बाली में। उन्‍होंने कहा कि उत्तराखंड एवं बाली को टिवन करने से इस आदान-प्रदान में और बढ़ोतरी होगी। मोदी ने अगस्त में 18वें एशियाई खेलों की मेजबानी के लिए इंडोनेशिया को शुभकामनाएं दीं।

साथ ही रमजान के पवित्र महीने में, भारत के सवा सौ करोड़ लोगों की ओर से इंडोनेशिया के सभी लोगों की समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य एवं सफलता की कामना की।

शहर में मोटर साइकिल चोरी की वारदातें बढी

बीकानेर शहर में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें बढती जा रही है। जिला पुलिस बाइक चोरी की बडी वारदात का खुलासा करती है उसके बाद कुछ दिन तो बाइक चोरी की घटनायें थम जाती है मगर बाद में आम दिनों की तरह चोरी की वारदातें पुन शुर हो जाती है।

सबसे आश्‍चर्य की बात तो यह है कि शहर में भरी दोपहर हो या शाम का समय बाइक चोर किसी भी समय बाइक पार कर ले जाते हैं।

चोरी की बाइक खरीदने वाला गैंग भी शहर में सक्रिय है यही कारण है कि बाइक चोरों को आसानी से चेारी की बाइक का रुपया जल्‍द मिल जाता है। खरीदने वाले बाइक को खुर्दबुर्द कर पुर्जों के हिसाब से भी बाइक के पार्टस बेच देते हैं या पूरी की पूरी बाइक दूसरे शहर में सप्‍लाई कर देते हैं। इस चैन को तोडे बगैर बाइक चोरी रुकना संभव तो नहीं दिख रहा है।