कलक्टर नमित मेहता के आव्हान पर प्लाज्‍मा डोनेशन ड्राइव प्रारंभ

Plasma donation drive started on the call of collector Namit Mehta

बीकानेर, (samacharseva.in) जिला कलक्टर नमित मेहता के आव्हान पर एवं उप निदेशक (जनसंपर्क) विकास हर्ष के निर्देशन में रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर के द्वारा कोरोना संक्रमित गंभीर रूप से बीमार मरीजों हेतु प्लाज्मा उपलब्ध करवाने के लिए श्मिशन जीवन रक्षा के माध्यम से एक मुहिम प्रारंभ की गई है।

इसके तहत पूर्व में कोरोना से संक्रमित मरीज जो अब पूर्णत: स्वस्थ हो चुके हैं, उनसे संपर्क कर, प्लाज्मा डोनेट करवाने का आव्हान मिशन जीवन रक्षा के तहत किया जा रहा है। परिणाम स्वरूप प्रथम प्रयास में पीबीएम अस्पताल के रक्तकोश में आपातकाल हेतु तीन यूनिट प्लाज्मा संग्रहित करवाया गया है।

मिशन जीवन रक्षा के प्रकल्प संयोजक सीए योगी बागड़ी एवं सह संयोजक पिंटू राठी ने बताया कि उपनिदेशक जनसंपर्क विकास हर्ष एवं रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर के सदस्यों द्वारा दानवीर ब्रहम प्रकाश अरोड़ा, विकास पुरोहित एवं शिव कुमार अरोड़ा का प्लाजमा डोनेशन पश्चात सम्मान कर आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर के सदस्यगण उपस्थित थे। तीन महिलाएं पहुंची, चिकित्सकों ने किया मना-प्लाज्मा डोनेशन के लिए कोरोना विजेता के रूप में 3 महिलाओं को भी रोट्रेक्ट क्लब द्वारा प्लाज्मा देने के लिए मोटिवेट किया गया था। यह महिलाएं भी ब्लड बैंक में प्लाज्मा डोनेट करने के लिए पहुंची।

रोट्रेक्ट क्लब अध्यक्ष गौरव मुंधड़ा, सचिव प्रशांत कल्ला, गौरव चैधरी सहित अन्य सदस्यों ने ब्लड बैंक की टीम का आभार व्यक्त किया।