सुजानदेसर में जमा गंदे पानी से लोग परेशान

People upset due to dirty water stored in Sujandesar

बीकानेर, (samacharseva.in)  सुजानदेसर में जमा गंदे पानी से लोग परेशान, सुजानदेसर में गंदे पानी के जमा होने से लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि बार बार प्रशासन को बताने के बावजूद इस पर कुछ भी ध्यान नहीं दे रहा है।

People upset due to dirty water stored in Sujandesarr

स्थानीय लोगों ने बताया कि कृष्णा पैलेस के पीछे वाली रोड जो चोपड़ा बाड़ी को जोड़ती है वहां पर किसी ने सैकड़ों ट्रक मिट्टी डलवा कर के अपनी जमीन को सुधारने का प्रयास किया है। उसी के चलते पानी का आवागमन अवरुद्ध हो गया है।

इसके कारण लोगों के घरों में पानी चला गया है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि बीकानेर कलेक्टर, महापौर सभी समस्या से अवगत है मगर समस्या का हल नहीं किया जा रहा है। केबिनेट मंत्री डॉ. बी.डी कल्ला ने भी पिछले साल इस क्षेत्र का अवलोकन किया है मगर समस्या आज भी जस की तस है।

गंदे पानी की इस समस्या के कारण  लोग घर में रह नहीं सकते। इस बार बारिश कम हुई है अगर एक भी बारिश ठीक ढंग से आ जाती तो सैकड़ों मकान जलमग्न हो जाते, बिना बारिश के करीब 20 से 50 मकानों के अंदर पानी भरा हुआ है।

लोग घर छोड़कर जाने को मजबूर हैं। भागीरथ नंदिनी संस्था के अध्यक्ष मिलन गहलोत ने कहा कि समस्या का समाधान नहीं होने पर स्थानीय लोग आंदोलन करेंगे।