भाजपा राज में राज्य का विकास हुआ अवरूद्ध : डॉ. कल्ला

Kalla Sampark

बीकानेर, (समाचार सेवा)। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्ला ने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार के कार्यकाल में राज्य का विकास पूरी तरह अवरुद्ध हो चुका है।

डॉ. कल्ला गुरुवार को शहर जिला कांग्रेस कमेटी बीकानेर द्वारा की जा रही परिवर्तन पद यात्रा और मेरा बूथ मेरा गौरव के तहत वार्ड नम्बर 9 में पारीक चौक, पाबूबारी, सुथारों का मौहल्ला, डूडी सिपाहियों का मौहल्ला आदि में आयोजित नुक्क्ड़ सभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि माल भाड़े, पेट्रोल, डीजल के मूल्यों में वृद्धि होने से खाद्य पदार्थों एवं सब्जियों के भाव आसमान को छू रहे है। एक तरफ यह सरकार कॉरपोरेट लोगों से कम टैक्स वसुली कर रही है किन्तु आम आदमी पर टैक्स का भारी बोझ लाद दिया है।

उन्होंने कहा कि किसान, मजदूर, गरीब और आम आदमी विरोधी इस सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में जनता भारी सबक सिखायेगी और कांग्रेस की सरकार बनना निष्चित है।  इस वार्ड से कांग्रेस की वार्ड प्रत्याशी रही स्वाती पारीक ने कहा कि डॉ. बी.डी. कल्ला की सक्रियता और सूझबूझ से षिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, आदि सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किये गये। उन्होंने अफसोस जताया कि भारतीय जनता पार्टी के पास विकास को कोई मॉडल नहीं है। इससे पूर्व वार्ड में वार्ड वासियों ने डॉ. बी.डी. कल्ला का जगह-जगह स्वागत किया और अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।

इस अवसर पर पूर्व वार्ड पार्षद सुनील व्यास, ओपी भैया, पूर्व पार्षद प्रदीप पारीक, नित्यानन्द पारीक, श्याम देराश्री, टिल्लू सिंह, सुनील जोषी, राजू क्रोनिया, बजरंग सुथार, पारीक महासभा के अध्यक्ष भंवरजी पारीक, रंजना पारीक, चन्द्रकांता, दीपा पारीक, सरस्वती पारीक, जयन्ती पारीक, सुनील, नन्द बाबा, धर्मेन्द्र सिंह, हसनअली खिलजी, अमन पारीक, उपेन्द्र व्यास आदि बड़ी तादात में वार्ड वासी यात्रा में लगातार साथ रहे। इस अवसर पर आयोजित नुक्कड़ सभा में सम्बोधित करते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यषपाल गहलोत ने कहा कि कांग्रेस कि परिवर्तन पद यात्रा में भाजपा के विकास की पोल खोल कर रख दी है। भाजपा का विकास सिर्फ विज्ञापनों में दिखायी देता है।

इस अवसर पर नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद, प्रदेश कांग्रेस सचिव जिया उर रहमान, प्रदेष कांग्रेस सचिव साजिद सुलेमानी, युवक कांग्रेस अध्यक्ष अरूण व्यास, आई टी सैल के राहुल जादू संगत, पूर्व पार्षद रमजान कच्छावा, शर्मिला पंचारिया, चित्रेष गहलोत, शिवजी स्वामी, शिव कुमार गहलोत और प्रवक्ता गौरीशंकर व्यास आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें।