नंदलाल कवाडिया प्रजापति सेवा संस्थान के अध्यक्ष बने

Nandlal Kavadia
Nandlal Kavadia

बीकानेर, (samacharseva.in)। रेलवे कर्मचारी (रिटायर्ड) नंदलाल कवाडिया को प्रजापति सेवा संस्थान का सर्वसम्मति से अध्‍यक्ष बनाया गया है।

संस्‍थान की सोमवार को गंगाशहर में कुम्‍हारों का मोहल्‍ला स्थित प्रजापति भवन में आम सभा हुई। सभा में सर्वसम्मति से रिटायर्ड बैंक मैनेजर नारायणमल जाजपरा को संस्‍थान का संरक्षक बनाया गया।

साथ ही रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी नंदलाल कवाडिया को अध्यक्ष, रामलाल मंडावरा सचिव , पवन छापरवाल कोषाध्यक्ष, बाबूलाल छापरवाल उपाध्यक्ष तथा दिनेश निराणिया को उपसचिव नियुक्त किया गया। आम सभा की अध्यक्षता समाजसेवी नारायणराम मंडावरा ने की।

सभा में गंगाराम मंडावरा, आसुराम कवाडिया, पूनमचन्द जाजपरा, शिव कपूपरा, डॉ. श्रवण प्रजापत, देवकरण कपूपरा, नरेश छापरवाल, द्वारकाप्रसाद, मघाराम निराणिया, नथूराम शामिल हुए। अध्यक्ष बद्री जाजपरा ने आय व्यय लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।

रुड़की में आयोजित हुआ ‘संघर्ष-2020’ आइएबीएम के विद्यार्थियों ने जीते पांच पदक


बीकानेर, (samacharseva.in)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की में 10 से 12 जनवरी तक आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय प्रबंधन महाविद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता ‘संघर्ष-2020’ में कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान के विद्यार्थियों ने दो स्वर्ण और तीन कांस्य सहित कुल पांच पदकों पर कब्जा जमाया।
सहायक आचार्य एवं दल प्रभारी विवेक व्यास ने बताया कि संस्थान के विद्यार्थियों ने क्रिकेट, फुटबाल, वालीबाल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, शतरंज सहित नौ खेल स्पर्धाओं में भागीदारी निभाई। इसमें क्रिकेट व वाॅलीबाल में स्वर्ण तथा शतरंज, बैडमिंटन व टेबल टेनिस में कांस्य पदक हासिल किया।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में देशभर के प्रबंधन अध्ययन से जुड़े ग्यारह महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भागीदारी निभाई। संस्थान के दल में 37 विद्यार्थी सम्मिलित रहे। क्रिकेट दल को दुर्गाशंकर आचार्य, महावीर सिह और विक्रांत सिंह ने मार्गदर्शित किया।
प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद सोमवार वापस लौटे विद्यार्थियां का संस्थान निदेशक प्रो. एन. के. शर्मा, डाॅ. अमिता शर्मा, डाॅ. अदिति माथुर और डाॅ. सत्यवीर सिंह मीणा के नेतृत्व में अभिनंदन किया गया

केन्द्रीय रक्षा मंत्री से कुलपति की शिष्टाचार मुलाकात
बीकानेर, (samacharseva.in)। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की तथा उन्हें विश्वविद्यालय पधारने का आग्रह किया।