नालसा व रालसा संस्‍थायें करेंगी आपका कल्‍याण

Rajasthan State Legal Services Authority (RSLSA-1
Rajasthan State Legal Services Authority (RSLSA)

बीकानेर, (समाचार सेवा) नेशनल लीगल सर्विस ऑथिरिटी ऑफ इंडिया (नालसा) तथा राजस्थान स्टेट लीगल सर्विस ऑथिरिटी (रालसा) न्यायिक संस्थाओं की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजनता तक पहुंचाने के लिये बीकानेर जिला मुख्यालय पर न्यायिक अधिकारीगण व पैनल अधिवक्तागण की टीमों का गठन किया गया है।

ये टीमें नालसा व रालसा की जनकल्याणकारी योजनाओं, नि:शुल्क विधिक सहायता, लोक अदालत, स्थायी लोक अदालत, मध्यस्थता, राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम तथा व्यक्ति के मूलभूत अधिकार व संवैधानिक अधिकार की जानकारी आमजन को प्रदान करेंगे। यह जानकारी रविवार से शुरू हुए विधि सेवा सप्ताह के शुभारंभ समारोह के दौरान बीकानेर के जिला एवं सेशन न्यायाधीश बीकानेर मदनलाल भाटी ने दी।

समारोह के दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ओम प्रकाश नायक ने बताया कि विधिक सेवा सप्ताह में आमजन को जागरूक करने के लिये जिला मुख्यालय व समस्त तहसीलों में विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इससे पूर्व रविवार सुबह विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ जागरूकता रैली निकाल कर किया गया। इस रैली को जिला एवं सेशन न्यायधीश मदनलाल भाटी ने हरी झंडी दिखाई। 

रैली संयोजक किराया अधिकरण, बीकानेर के एसीजेएम राहुल चौधरी ने बताया कि रैली में सभी न्यायिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, न्यायिक कर्मचारी, चिकित्सा विभाग की एएनएम, जीएनएम व आंगनबाड़ी की महिलाओं ने भाग लिया। रैली में शामिल लोगों ने बाल-विवाह अभिशाप है। पॉलीथीन को बंद करो, बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ, नारी सशक्तिकरण नारे लगाये गए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीकानेर के कार्मिकों ने भी रैली में भागीदारी निभाई।

बाल-विवाह प्रतिषेध अभियान शुरू

रविवार से ही बाल-विवाह प्रतिषेध अभियान भी शुरू कर दिया गया है। इस अभियान में मोबाईल वैन के माध्यम से लोगों को बाल विवाह प्रथा नहीं अपनाने के लिये जागरूक किया जाएगा। बाल विवाह के दुष्परिणाम बताये जाएंगे। बाल विवाह करने, कराने पर मिलने वाले दण्ड के बारे में बताया जाएगा।