समाज के कल्याण में उपयोग हो आधुनिक तकनीक : श्रीधर महाराज

modern-2
Modern technology should be used in the welfare of society: Sridhar Maharaj

मॉडर्न डिजिटल प्रेस का उद्घाटन

बीकानेर, (समाचार सेवा)। देवीकुंड सागर स्थित राम लक्ष्मण भजनाश्रम के अधिष्ठाता श्रीधर महाराज ने कहा कि आधुनिक तकनीकी को समाज के कल्याण में अधिक उपयोग में लेना चाहिये। महाराज श्री रविवार को जोशीवाड़ा में मॉडर्न डिजिटल प्रेस के उद्घाटन अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि आज विभिन्न तकनीकों के माध्यम से जीवन आसान तो हुआ है मगर तकनीकी के गलत उपयोग ने  अनेक लोगों का जीवन नष्ट भी किया है। ऐसे में आवश्यकता है कि तकनीक के प्रयोग पर ध्यान से काम हो।

प्रतिष्ठान के अंकित बिस्सा ने उन्हें अत्याधुनिक तकनीक की डिजिटल प्रिंटिंग मशीन की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। समारोह में नगर निगम बीकानेर के पूर्व सभापति चतुर्भुज व्यास, साहित्यकार राजेन्द्र जोशी, वेटरनरी विवि के जनसंपर्क अधिकारी दिनेश चंद्र सक्सेना, कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के सहायक निदेशक जनसंपर्क हरिशंकर आचार्य, राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के सचिव शरद केवलिया, दिनेश चूरा, उद्घोषक संजय पुरोहित, अशोक अग्रवाल, विजय मुंधड़ा, चोरुलाल सुथार, अशोक कुवेरा आदि ने श्रीधर महाराज का अभिनंदन किया।

उदघाटन के दौरान श्रीधर महाराज ने मशीन ऑन करते हुए पहला प्रिंट दिया। समारोह में सरला देवी बिस्सा, लक्ष्मीनारायण बिस्सा, जुगल किशोर बिस्सा, के. के. बोहरा, महेश व्यास, विजय आचार्य आदि उपस्थि रहे। शरद बिस्सा ने बताया कि मॉडर्न स्टूडियो फोटोग्राफी के क्षेत्र में पिछले 65 वर्षों से आमजन के विश्वास का केन्द्र रहा है। इसकी स्थापना वर्ष 1957 में प्रेस फोटोग्राफी के पितामह स्व. मदन गोपाल बिस्सा ने की थी।

बदलती तकनीक के साथ बदलाव करते हुए मॉडर्न डिजिटल प्रेस की स्थापना की गई है। यह शहरी क्षेत्र में ऐसी पहली मशीन है, जिससे 13 गुणा 19 तथा 13 गुणा 40 ईंच की प्रिंटिंग सुविधा हाथोहाथ उपलब्ध रहेगी। साथ ही पोस्टर, स्टीकर, विजिटिंग कार्ड, प्रमाण पत्र, गमिंग सीट तथा फोटो प्रिंट अत्याधुनिक तकनीक से प्रिंट किए जाएंगे। श्याम बिस्सा और बृज गोपाल बिस्सा ने आभार जताया।