बीकानेर की मेघा हर्ष ने तैयार की विश्व की सबसे बड़ी ड्रॉइंग

megha harsh bikaner
megha harsh bikaner

बीकानेर, (समाचार सेवा) बीकानेर की कलाकार मेघा हर्ष ने दावा किया है कि उसने विश्व की सबसे बडी ड्राइंग बनाई है। मेघा ने शुक्रवार 1 नवंबर को बीकानेर बॉयज स्कूल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि यह ड्राइंग उसने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने के लिये बनाई है।

मेघा ने बताया कि ड्राइंग का विषय यूएन द्वारा स्थापित सस्टेनेबल डवलपमेंट गोल्स है जिसमें क्लाइमेट एक्शन, वाटर स्केयरसिटी और वूमन सेफ्टी, सिक्योरिटी जैसे विषय शामिल हैं। हर्ष ने बताया कि उसने  बीकानेर बॉयज स्कूल परिसर में ही पिछले 17 दिनों से 70 बाई 70 के कैनवास पर यह ड्रॉइंग तैयार की है।

मेघा के अनुसार उसने यह ड्राइंग गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज सबसे बड़ी ड्रॉइंग के पहले से बने हुए एक रिकार्ड को तोड़ने के लिए बनाई है। मेघा का दावा है कि वह अपने प्रयास में सफल रही है क्योंकि इतनी बड़ी  70Ÿ70 फीट की ड्राइंग अब तक उसके अलावा किसी ने नहीं बनाई है।

मेघा ने बताया कि अब तक सबसे बड़ी ड्राइं का रिकॉर्ड साइप्रस के एलेक्स के नाम है जो कि 59 गुना 59 फीट की है। मेघा की कंपलीट ड्राइंग को लोग शनिवार और रविवार को सुबह 9 से शाम 5 तक बीबीएस स्कूल में देख सकेंगे। जानकारी में रहे कि मेघा ने अपनी इस ड्राइंग की शुरुआत गत माह बीकानेर ब्वॉयज स्कूल में 16 अक्टूबर से की थी।

मेघा ने लगातार 17 दिन तक 6 घण्टे रोजाना ड्रॉइंग बनाकर विश्व की सबसे बड़ी ड्रॉइंग बनाई है।