मनमोहन व राधिक ने जीती स्व. मुरलीधर व्यास स्मृति में ‘राजस्थानी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता’

Manmohan and Radhik won themselves. Rajasthani General Knowledge Competition in Muralidhar Vyas Smriti
Manmohan and Radhik won themselves. Rajasthani General Knowledge Competition in Muralidhar Vyas Smriti

बीकानेर, (समाचार सेवा)।  मनमोहन व राधिक ने जीती स्व. मुरलीधर व्यास स्मृति में ‘राजस्थानी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता’, राजस्थानी के मूर्धन्य साहित्यकार स्व. मुरलीधर व्यास ‘राजस्थानी’ की 37वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित ‘राजस्थानी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता’ के छात्र वर्ग में ऐंजल इंग्लिश स्कूल के मनमोहन आचार्य ने प्रथम, द प्रोटोन प्लस कॅरियर इंस्टीट्यूट के चंद्रकांत नारायण स्वामी ने द्वितीय तथा विक्टोरियस सीनियर सैकण्डरी स्कूल के हुसैन जामी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

वहीं छात्रा वर्ग में व्यास पब्लिक स्कूल की राधिका गहलोत प्रथम, नालंदा सीनियर सैकण्डरी स्कूल की श्रद्धा श्रीमाली द्वितीय तथा रमेश इंग्लिश स्कूल की राधिका जोशी तीसरे स्थान पर रही है। विजेताओं को ‘गंूज मुरली की’ कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा।

आयोजन प्रभारी व्यास योगेश राजस्थानी ने बताया कि यह कार्यक्रम 7 मार्च को सायं 4 बजे से धरणीधर आॅडिटोरियम में होगा। उल्लेखनीय है कि संस्थान द्वारा 16 फरवरी को प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें 747 विद्यार्थियों ने ऑफलाइन तथा 138 ने ऑनलाइन भागीदारी निभाई थी।

आयोजन की तैयारियों से संबंधित बैठक शनिवार को संस्था के डागा चौक स्थित कार्यालय में आयोजित हुई। इसमें समारोह के दौरान अतिथियों को आमंत्रित करने तथा कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारण से संबंधित सभी बिंदुओं पर चर्चा हुई।