‘मन की बात‘ में सुनाई सीकर की गरीब बेटियों की कहानी

मन की बातमें सुनाई सीकर की गरीब बेटियों की कहानी

जयपुर, (समाचार सेवा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आकाशवाणी पर प्रसारित अपने लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात‘ में राजस्थान के सीकर की कच्ची बस्तियों में रहने वाली गरीब बेटियों के आत्मनिर्भर होने की कहानी सुना देश की करोड़ो बेटियों को प्रेरित किया व उनका आत्मविश्वास बढ़ाया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं टी.वी. पर एक कहानी देख रहा था। राजस्थान के सीकर की कच्ची बस्तियों की हमारी गरीब बेटियों की। हमारी ये बेटियाँ, जो कभी कचरा बीनने से लेकर घर-घर माँगने को मजबूर थीं। आज वें सिलाई का काम सीख कर गरीबों का तन ढ़कने के लिए कपड़े सिल रही हैं। यहाँ की बेटियाँ, आज अपने और अपने परिवार के कपड़ों के अलावा सामान्य से लेकर अच्छे कपड़े तक सिल रही हैं।

वे इसके साथ-साथ कौशल विकास का कोर्स भी कर रही हैं। हमारी ये बेटियाँ आज आत्मनिर्भर बनी हैं। सम्मान के साथ अपना जीवन जी रही है और अपने-अपने परिवार के लिए एक ताकत बन गई है। मैं आशा और विश्वास से भरी हमारी इन बेटियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देता हूँ।

इन्होंने दिखाया है कि अगर कुछ कर दिखाने का जज्बा हो और उसके लिए आप कृत संकल्पित हों तो तमाम मुश्किलों के बीच भी सफलता हासिल की जा सकती है और ये सिर्फ सीकर की बात नहीं है हिन्दुस्तान के हर कोने में आपको ये सब देखने को मिलेगा। आप अड़ोस-पड़ोस में देखोगे तो दिखेगा कि लोग किस प्रकार से परेशानियों को परास्त करते हैं।