लिखित समझौता लागू नहीं किया तो करेंगे हड़ताल

Gyapan dete panchyati raj adhikari

बीकानेर, समाचार सेवा। पंचायतीराज के अधिकारियों ने सोमवार को कलक्‍टर, सीईओ जिला परिषद के माध्‍यम से राज्‍य सरकार को ज्ञापन भेजकर साल भर पहले हुए लिखित समझौते को लागू नहीं करने पर अनिश्चितकालीन हडताल पर जाने की चेतावनी दी है।

ज्ञापन में बताया गया है कि गत वर्ष 24 जून को ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राहेन्‍द्र राठौड के साथ उनकी मांगों पर लिखित समझौता हुआ था मगर यह सम्‍झौता आज तक लागू नहीं हुआ है।  पंचायत प्रसार अधिकारी संघ से जिला अध्यक्ष विरेन्द्र व्यास ने बताया कि अपने आंदोलन के पहले चरण के तहत उन्‍होंने इस माह 1 मूई को बीडीओ, पीओ व वीडीओ सभी ने काली पट़टी बांध कर सरकारी काम किया था।

7 मई को ज्ञापन सौंपा है। आगे 14 मई को पिफर काली पटटी बांधकर काम करेंगे। बाद में 21 से 23 मई तक सामूहिक अवकाश लेकर अपना विरोध दर्ज करायेंगे। सरकार नहीं मानी तो उसके बाद अनिश्चितकालीन हडताल पर जाएंगे। उन्‍होंने बताया कि राजस्थान पंचायतीराज सेवा परिषद जयपुर के आव्‍हान पर यह हडताल की जाएगी।

ज्ञापन देने गए प्रतिनिधि मंडल में विकास अधिकारी के वीरपाल चौधरी, राजस्थान ग्रामसेवक संघ के प्रदेश महामंत्री शिवकुमार कल्ला एंव चत्तरसिंह, पंचायत प्रसार अधिकारी संध के जिलाध्यक्ष विरेन्द्र व्यास, ग्राम विकास अधिकारी (ग्रामसेवक संघ) के जिला मंत्री मनोज सुथार, अर्जुनदान, मूलाराम गोदारा, सीताराम टॉक, कल्याणसिंह, तथा ग्राम विकास अधिकारी संघ से जिला मंत्री मनोज सुथार, शकुन्तला यादव, ताराचन्द जयपाल शामिल रहे।

बीएसएनएल की सेवायें गडबडाई

बीकानेर (समाचार सेवा)शहर में बीएसएनएल फोन, मोबाईल फोन तथा इंटरनेट कनेक्‍शन कब अचानक ठप हो जाएंगे ये कोई कह नहीं सकता।

अनेक लोग बीएएसएनएल की व्‍यवस्‍थायें ठप होने पर विभाग को फोन लगाते हैं तो वहां फोन उठाने वाला कोई नही होता है। यदि कस्‍टमर बीएसएनएल कार्यालय पहुंच जाए तो भी उनकी समस्‍या सुनने वाला कोई नहीं होता है। कोई मिलता है तो वो यही जवाब देता है कि समस्‍या चंडीगढ से है।

वहां से जैसे ही ठीक होगी बीएसएनएल की व्‍यवस्‍थायें सुचारू हो जाएंगी। परेशान लोग दूसरी टेलीफोन कंपनियों की ओर मुड जाते हैं।