बीकानेर के पूगल चौराहे पर लालचंद प्रजापतकी दीवाली

बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर के पूगल चौराहे पर लालचंद प्रजापतकी दीवाली, श्रीराम जन्‍मभूमि अयोध्‍या में भगवान श्रीराम के भव्‍य मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने के बुधवार 5 अगस्‍त को देशभर में दीवाली मनाई गई।

बीकानेर में पूगल रोड पर लालचंद प्रजापत ने भी अपनी दुकान पर 108 दीपक जलाकर दीवाली मनाई। उसने बताया कि वह अनपढ है मगर टीवी पर मोदी जी को कहते सुना था और लोगों ने भी 108 दीपक जलाने की बात कही थी

सो उसने भी मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने की खुशी में दीपक जलाये हैं।

 

जोशीवाडा में जश्‍न, रामभक्‍तों के बीच पुलिस

Celebration in Joshiwada, police among the devotees

बीकानेर, (samacharseva.in)राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन के बाद बुधवार की रात को जोशीवाडा में दीप जलाकर, पटाखे फोडकर खुशियां मनाते रामभक्‍तों को पुलिसकर्मियों ने कोरोना एडवाइजरी मानने की सलाह देते हुए घर में जाने की समझाइश की।

हिन्‍दू जागरण मंच से जुडे बल्‍लभ जोशी ने पुलिसकर्मियों को बताया कि उनके पास जश्‍न मनाने की परमिशन है। जो उन्‍होंने प्रशासन से ले रखी है। पुलिसकर्मियों ने उन्‍हें शहर के हालात बताते हुए जल्‍द अपना जश्‍न खत्‍म करने को कहा।

क्षेत्र की लोगों की समझाइश व पुलिसकर्मियों के सही व्‍यवहार के कारण बात बिगडी नहीं और समझाइश से सुलझ गई।