कोविड स्टोरीज़ ऑफ हेमांग राष्ट्र का लोकार्पण 18 जनवरी को

Kovid Stories of Hemang Nation released on 18 January
Kovid Stories of Hemang Nation released on 18 January

बीकानेर, (समाचार सेवा)कोविड स्टोरीज़ ऑफ हेमांग राष्ट्र का लोकार्पण 18 जनवरी को, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के तत्वावधान में आयोजित प्रोफेसर सुरेश कुमार अग्रवाल द्वारा लिखित पुस्तक राइस कोविड स्टोरीज़ ऑफ हेमांग राष्ट्र का लोकार्पण विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर वीके सिंह की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले ऑनलाइन कार्यक्रम में दिनांक 18 जनवरी जनवरी को अपराह्न 12:00 बजे होगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात शिक्षाविद् एवं सामाजिक कार्यकर्ता डॉ महेश चंद्र शर्मा भाग लेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व कुलपति, हिमाचल विश्वविद्यालय शिमला, प्रोफेसर एस.डी शर्मा, पूर्व कुलपति, कोटा विश्वविद्यालय प्रोफेसर पी.के. दशोरा, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अंग्रेजी के आचार्य प्रोफेसर एस. के. शर्मा एवं वरिष्ठ पत्रकार दिनेश स्वामी सम्मिलित होंगे।

पुस्तक पर टिप्पणी डूंगर महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्य कृष्णा तोमर और एमजीएसयू के इतिहास विभाग की डॉ मेघना शर्मा द्वारा की जाएगी।  कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. दिव्या जोशी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में सृजनात्मक को प्रोत्साहित करना है जिससे समाज में एक सकारात्मकता के भाव को प्रोत्साहित किया जा सके। कार्यक्रम का संयोजन सहायक आचार्य संतोष शेखावत द्वारा किया जाएगा।