बीकानेर में खादी और खाकी आमने-सामने

sumit puniya2

बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर में खादी और खाकी आमने-सामने, भाजपा नेता व लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा और कोटगेट थानाप्रभारी धरम पुनिया शुक्रवार को रतनबिहारी पार्क में पानी की गाडी खडी करने की बात को लेकर आमने सामने हो गए। विधायक गोदारा ने जहां सीआई पूनिया को मंत्री का दलाल बताया तो वहीं सीआई पूनिया ने विधायक गोदारा को तैश में आने और धमकाने की हैबिट का शिकार बताया।

जानकारी के अनुसार विधायक गोदारा पानी की समस्‍या को लेकर कलेक्‍ट्रेट पर प्रदर्शन करने वाले थे इसके लिए वे रतनबिहारी पार्क में कार्यकर्ताओं को एकत्र कर रहे थे। यहां पानी की गाडी खडी करने को लेकर विधायक गोदारा की सीआई पूनिया से तू-तू, मैं-मैं हो गई। लगभग चार मिनट चले इस विवाद के दौरान वहां लोगों का हुजूम लग गया।

ये है खादी और खाकी के वायरल वीडियो का संवाद

धरम पूनिया- बकवास तुम कर रहे हो।

सुमित गोदारा- पानी के लिए लोगो को हटा के दिखा, हटा पानी के लिए तू, हटा अभी, बात करता है,

धरम पूनिया- तैश में आ रहा है, कई काम तैश में आवें है, आ कोई बात हुई, तैश में आवें।

सुमित गोदारा- हटा के दिखा तू, हटा…………..

धरम पूनिया- तैश में आवें,ssss तैश में आवे यार, हर एक बात में तैश में आने की आदत पडी हूई है।

सुमित गोदारा- पानी को हटा के देख, बात करे…………… आए यहां पे

धरम पूनिया-  तैश में कैसे आ रहे हो, अरें तो आप आराम से ही कह दो, खडी है गाडी, मैंने मना किया क्‍या, आप आराम से कहो ना, आप आराम से कहो, तैश में आ रहे हो,

सुमित गोदारा- पानी के लिए मना करोगे, तैश में आउंगा,

धरम पूनिया- बराबर मैं आउंगा

सुमित गोदारा- आना, तैश में आ जाना, जितना जोर है आ जाना जोश पे, पानी हटा के देख,

धरम पूनिया- जोर की कोई बात ही नहीं हूई, आप आराम से कह दो, गाडी पानी की खडी है,

सुमित गोदारा- और हमने क्‍या कहा,

धरम पूनिया- आप आराम से बात क्‍यो नहीं कर रहे।

धरम पूनिया-एमएलए साहब आपकी हैबिट बन गयी, तेश में आने की और धमकाने की।

सुमित गोदारा- किस की।

धरम पूनिया- आपकी, आप आराम से बात क्‍यूं नहीं कर रहे।

प्रदर्शनकारी- हो हो हंगामा

सुमित गोदारा-  पानी के लिए रोकोगे तो आएंगे तैश में।

धरम पूनिया- जन प्रतिनिधि हो यार आप।

प्रदर्शनकारी- हल्‍लापुलिस प्रशासन मुर्दाबाद।

सुमित गोदारा- सता के दलालों पानी दो,

प्रदर्शनकारी– पानी दो पानी दो

सुमित गोदारा- मंत्री की दलाली मत करो यहां पर, मंत्री के दलाल मत बनो यहां पर,

प्रदर्शनकारी- मंत्री जी के दलालों शर्म करोशर्म करोशर्म करोपुलिस प्रशासन मुर्दाबाद