भुगतान मांगा तो पडी मार, मिली गालियां

Rajasthan Police

बीकानेर, (समाचार सेवा)। सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्‍यू डी) के एक ठेकेदार को अधिकारियों से निर्माण कार्य कराने का भुगतान मांगने पर मार पडी व गंदी-गंदी गालियां भी खाने को मिली।

      सदर थाना पुलिस ने इस मामले में पीडित ठेकेदार गंगाशहर रोड पर बालभारती स्‍कूल के पीछे के निवासी बंशीलाल पुत्र लेखराम की रिपोर्ट पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के पांच अधिकारी-कार्मिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

      पुलिस ने पीडब्‍ल्‍यूडी के लक्ष्‍मण सिंह, सुनील गहलोत, अनोप सिंह, गोपाल बनियाल तथा खंड-1 पूगल में कार्यरत अब्‍दुल वाहिद के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 323, 406, 452, 420, 477, 120 बी के तहत मामला दर्ज किया है।

      परिवादी बंशी ने गुरुवार को पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उससे विभाग में निर्माण का कार्य करवाया। इस कार्य के रुपये भी नहीं दिये। जब काम के रुपये मांगे तो आरोपियों ने उसे कार्यालय परिसर में पीटा और गालियां दी।

      जांच अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि परिवादी की एफआईआर दर्ज करवाने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच में मिले तथ्‍यों के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

खेजडी के पेड काट कर ले जाने का आरोप

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कोटगेट थाना पुलिस ने क्षेत्र में खेजडी के पेड काट कर ले जाने के आरोप में दो सगे भाईयों मुकेश सोनी व जगदीश सोनी पुत्र सुरजाराम सोनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

      पुलिस को इस मामले की जानकारी भगवानपुरा बस्‍ती में पीपलगट्टा निवासी रामनिवास बिश्‍नोई ने गुरुवार  3 मई को दोपहर बाद 12.15 बजे दी। उसने बताया कि आरोपी बुधवार 2 मई को शाम पांच बजे पेड काट टैक्‍सी में ले गए।

      परिवादी के अनुसार आरोपी जब पेड काट रहे थे तो उसने उन्‍हे पेड काटने से मना किया था, मगर आरोपी माने नहीं और दोनों आरोपियों ने खेजडी के पेड काटकर उन्‍हें टैक्‍सी में डाल लिया और लेकर चले गए।

जांच अधिकारी नवनीत सिंह ने बताया कि आरोपियों  के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। उन्‍होंने बताया कि जांच में मिले तथ्‍यों के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।