गुरूवार को अभी अभी 5 और आए संक्रमित, कुल हुए 1998

bikaner covid update

बीकानेर(samacharseva.in)। गुरूवार को अभी अभी 5 और आए संक्रमित, कुल हुए 1998, गुरूवार को कुल अब तक 72 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है।  गुरूवार को आई तीसरी रिपोर्ट में 58 लोग संक्रमित पाए गए है। इसी रिपोर्ट में 535 लोग नेगेटिव भी पाए गए है। बीकानेर को गुरूवार सुबह तक कुल 9 कोरोना संक्रमित रिपोर्ट किए गए है। जिसमें पहली रिपोर्ट में 2 कोरोना संक्रमित व दूसरी रिपोर्ट में 7 नए कोरोना संक्रमित रिपोर्ट किए गए।

अभी 5 लोग इन इलाकों से बताए जा रहे है

रानी बाजार, तेलीवाडा, पवनपुरी, मोमासर इत्‍यादि जगहों से बताए जा रहे है।

58 संक्रमित इन इलाको से बताए जा रहे है

अभी आए 58 नए मरीज अंत्‍योदय नगर, नाथ सागर, झंवरों का चौक, बेसिक कॉलेज के पास, खतूरिया कॉलोनी, सिविल लाइन, हमालों की मस्जिद के पास, हमालों की बारी, छींपों की मस्जिद के पास, साले की होली, संपत पेलेस के सामने नोखा रोड, पवनपुरी, शिवबाडी चौराहा, किसमीदेसर भीनासर, गोपेश्‍वर बस्‍ती, फड बाजार, नया शहर, करणी नगर लालगढ, उदासर, उस्‍ता की बारी , बारह गुवाड, वल्‍लभ गाडन, भुटटो का बास, लालीबाई पार्क, जस्‍सूसर गेट, सर्वोदय बस्‍ती, पारीक चौक, रामपुरा बस्‍ती, सोनी सिंघी चौक, बागडी मोहल्‍ला, एमडीवी नगर, लेघाबाडी, लंका पिरोल, तेलीवाडा चौक, भादाणी पिरोल, हर्षों का चौक, चूडीगर मोहल्‍ला, भार्गवों का मोहल्‍ला,  जेएनवी कॉलोनी से सामने आए हैं।

पहले आए 9 मरीज इन इलाको से बताए जा रहे है

नोखा वार्ड नं-19 से 38 वर्षीय महिला, नोखा वार्ड नं. 27 से 20 वर्षीय पुरुष बताए जा रहे है।तथा बाकी के 7 कोरोना संक्रमित मुंधड़ा चौक क्षेत्र से 23 वर्षीय पुरुष, बाहर गुवाड़ से 43 वर्षीय पुरुष, सुभाष पुरा से 94 वर्षीय महिला, रानीसर बास से 60 वर्षीय महिला, सुभाष पुरा से 35 वर्षीय पुरुष, विवेक नगर से 38 वर्षीय पुरुष व एक अन्य है।