अभी अभी 30 पॉजिटिव और आये, कुल हुए 2556

aa

बीकानेर, (samacharseva.in)।  अभी अभी 30 पॉजिटिव और आये, कुल हुए 2556, बीकानेर में शनिवार को तीसरी जांच रिपोर्ट में 30 कोरोना संक्रमित और आने बताये गए हैं। इससे पहले शनिवार को ही आई दूसरी जांच रिपोर्ट में 81 लोग तथा पहली जांच रिपोर्ट में 6 कोरोना पॉजिटव बताये गए थे। नये 30 संक्रमित जिले के विभिन्‍न इलाकों से हैं।

सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि  शनिवार को रत्‍ताणी व्‍यासों का चौक,  लालाणी व्‍यासों का चौक, किराडूओं की बगीची के पास, महानंदजी मंदिर क्षेत्र, भटठडों का चौक, डागा चौक, आचार्य चौक,  एमडीवी कॉलोनी, नत्‍थूसर बास, करमीसर, भाटों का बास,  रघुनाथसर कुआं, लालीबाई पार्क के पास,  नत्‍थूसर गेट,  जस्‍सूसर गेट,  दाऊजी मंदिर के पीछे महावतपुरा, कोटक महिन्‍द्रा बैंक बीछवाल, इंडियन बॉटलिंग प्‍लांट बीछवाल, पाबू बारी, राणीसर बास, नगर निगम बीकानेर, हनुमान हत्‍था, धोबीधोरा, माजीसा बारी,  छींपा की मस्जिद,  पुराना पीजी गर्ल्‍स हॉस्‍टल, जिन्‍ना रोड, श्‍याम वाटिका गंगाशहर,  लक्‍की मॉडल स्‍कूल के पास रानीबाजार, गोपेश्‍वर बस्‍ती, डूडी पेट्रोल पंप के पीछे, बागडी मोहल्‍ला, गोलछा चौक, देशनोक, गोगागेट के पास, पूगल रोड से  नए मरीज सामने आए हैं।