अभी अभी 30 और रोगी आये, बीकानेर में 2283 हुए कोरोना संक्रमित

Just 30 more patients came, 2283 corona infected in Bikaner

बीकानेर, (samacharseva.in)बुधवार को दोपहर बाद लगभग 3 बजे आई दूसरी रिपोर्ट में 30 रोगियों को और कोरोना पॉजिटिव घोषित किया गया है। डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि अभी 30 नए मरीज जोशीवाडा, बिन्‍नाणी चौक, डागा चौक, बिस्‍सों का चौक, हनुमान हत्‍था, सर्वोदय बस्‍ती,

देशनोक, मिलिट्री एरिया, रेलवे बीकानोर, सुथारों का मोहल्‍ला, गोपेश्‍वर बस्‍ती, सुदर्शना नगर, देव नगर जयपुर रोड, छोटा राणीसर, मूंधडों का चौक हनुमान हत्‍था चौक, मौसम विभाग के सामने, लालीबाई बगीची, एमडीवी नगर, चौखूंटी, शीतला गेट, कालू बास श्रीडूंगरगढ, डॉ. धनपतराय मार्ग सामने आए हैं।

इससे पहले सुबह 11. 50 बजे आई पहली जांच रिपोर्ट में 25 और कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट किए गए थे। इस प्रकार बुधवार को अब तक 55 पॉजिटिव आ चुके हैं।  बीकानेर में कोरोना मरीजों का आंकडा बुधवार दोपहर बाद 3 बजे तक बढ़कर 2283 तक पहुंच गया है। जानकारी में रहे कि बीकानेर में अब तक 53 लोग कोरोना संक्रमण के कारण मौत का शिकार हो चुके हैं।

जिले में अब तक लगभग 72 हजार  लोगों के सैम्पल जांच हेतु लिये जा चुके हैं। साथ ही अब तक तक लगभग 1600 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं।