राजनीति में हिस्‍सेदारी तलाशता जांगिड़, सुथार समाज

vishvakarma ji

बीकानेर, {समाचार सेवा}। राजनीति में हिस्‍सेदारी तलाशता जांगिड़, सुथार समाज, प्रदेश की राजनीति में अपनी हिस्‍सेदारी पाने पाने के लिये राज्‍य का जांगिड़, सुथार समाज सक्रिय व सजग हो चुका है।

समाज की इसी महीने 2 अक्‍टूबर को जयपुर से श्रीविश्वकर्मा स्वाभिमान यात्रा राजस्थान भी आरंभ की हुई  यह यात्रा बुधवार 17 अक्‍टूबर को शाम 4 बजे उरमूल सर्किल बीकानेर पहुंचेगी। यहां स्‍वाभिमान यात्रा का भव्‍य स्‍वागत किया जाएगा।

 यहां से यात्रा उरमूल चौराहा, श्रीगंगानगर रोड़ से वाहन रैली के रुप में जूनागढ़, हैड पोस्ट ऑफिस, चौखूंटी पुल होते हुए जस्सूसर गेट के आगे से श्रीविश्वकर्मा द्वार के अन्दर कालीजी मन्दिर के सामने, श्रीविश्वकर्मा उद्यान में पहुंचगी

यहां स्‍वाभिमान यात्रा में शामिल लोगों के लिये भव्य सम्मान समारोह किया जायेगा। स्‍वागत की तैयारी के लिये गत दिवस श्रीविश्वकर्मा स्वाभिमान यात्रा राजस्थान शाखा बीकानेर द्वारा बीकानेर क्षेत्र की सुथार, /जांगिड़ समाज की प्रमुख संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं प्रबुद्धजनों की एक सभा श्रीविश्वकर्मा द्वार में आहूत की गई।

श्रीविश्वकर्मा स्वाभिमान यात्रा  राजस्थान शाखा बीकानेर के यात्रा प्रभारी सतपाल जांगिड़ यात्रा का स्वागत करने के लिए सभी समाज बंधुओं से अपने अपने वाहनों से पहुंचने का आव्हान किया है।

बीकानेर में यात्रा के संयोजक नेमीचन्द शर्मा, संरक्षक भंवर,  नरसी व पुनम कुलरिया व मुख्य आधार स्तम्भ प्रवासी अमराराम जांगिड़, रामगोपाल सुथार, श्रीडूंगरगढ, रामचन्द्र उत्ता, नागौर, बसंत जांगिड़, चुरू, जगदीश जांगिड़, सादुलशहर शमिल होंगे।

जानकारी के अनुसार 2 अक्टूबर जयपुर से आरम्भ श्रीविश्वकर्मा स्वाभिमान यात्रा राजस्थान यात्रा के प्रेंरणा एवं आशीर्वाद मूलवास सीलवा के ब्रह्मलीन संत दुलाराम कुलरिया हैं।

यात्रा के संरक्षक भंवर कुलरिया, नरसी कुलरिया व पुनम कुलरिया और संयोजक नेमीचन्द शर्मा व मुख्य आधार सतम्भ प्रवासी अमराराम जांगिड़ हैं।

श्रीविश्वकर्मा स्वाभिमान यात्रा, राजस्थान का स्वागत-सम्मान करने के लिए बीकानेर श्रीविश्वकर्मा सेवा संघ संस्थान, अन्न क्षेत्र कमेटी, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा शाखा बीकानेर,

अखिल भारतीय जांगिड़ महासभा दिल्ली, श्रीविश्वकर्मा सूत्रधार सम्पति टस्ट, सुथारान विकास समिति, श्रीविश्वकर्मा सुथार समाज सामुहिक विवाह समिति, श्रीविश्वकर्मा मंच, जांगिड़ समाज समिति शिव वैली,

सुथार छात्रावास बीकानेर, श्रीविश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स बीकानेर व अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी तथा समाज के गणमान्यजन बैठक में उपस्थित थे।

राजनीति में हिस्सेदारी हेतु जाग्रति

यात्रा संचालक गितेश जांगिड़, सलाहकार ओमप्रकाश चोयल व अन्य यात्रा में सहभागीयों ने बताया कि सुथार/जांगिड़ समाज की प्रदेश की राजनीति में हिस्सेदारी हेतु जाग्रति के लिए राज्य के सभी जिलों में यात्रा आयोजित की जा रही है।

उन्‍होंने बताया कि अब तक यात्रा 25 जिलों में जाकर समाज बंधुओं में राजनैतिक हिस्सेदारी के लिए अलख जगाने का कार्य कर चुकी है।

 यात्रा का समापन 22 अक्टूबर को जयपुर में राज्य स्तरीय समारोह में किया जायेगा।

राजनीतिक दलों से मांगेगे प्रतिनिधितव

यात्रा संचालकों के अनुसार समाज की राजनैतिक हिस्सेदारी के लिए 25 से 30 अक्टूबर के मध्य जितने भी पत्र समाज की संस्थाओं व संभावित प्रत्याशियों से प्राप्त होंगे

उन्हें भाजपा, कांग्रेस व अन्य पार्टियों के उच्च पदाधिकारियों को देकर समाज की राजनैतिक प्रतिनिधित्व की मांग की जायेगी।