जामसर में दो ट्रकों की भिड़ंत में दो की मौत, दो घायल

samachar seva mission journalism Bikaner news politics local news

बीकानेर, (समाचार सेवा) जामसर में दो ट्रकों की भिड़ंत में दो की मौत, दो घायल। जामसर थाना इलाके में गुरुवार सुबह दो ट्रकों की भिड़ंत में दो जनों की मौत हो गई जबकि दो जने घायल हो गए। इस दुर्घटना में एक ट्रक के ड्राइवर पंजाब निवासी शमशेर सिंह तथा दूसरे ट्रक के खलासी गुरप्रीत की मौत हो गई।

जामसर थाना पुलिस के अनुसार दुर्घटना सुबह पांच बजे के आसपास जगदेवाला के पास हुई जब सड़क के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि जगदेवाला के पास राजमार्ग पर एक ट्रक खराब हो गया था जिसे ड्राइवर और खलासी नीचे उतर कर ठीक कर रहे थे तभी पीछे से आए ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।

इससे ट्रक के नीचे घुसकर काम कर रहे खलासी गुरप्रीत की और टक्कर मारने वाले ट्रक के ड्राइवर शमशेर सिंह निवासी पंजाब की मौत हो गई। दोनों के शव पीबीएम के मुर्दाघर में रखवाए गए हैं। सुबह-सुबह हादसा होने से राजमार्ग पर जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो घायलों को ईलाज के लिये बीकानेर के पीबीएम अस्‍पताल भर्ती करवाया।

बीएसएनएल की सेवायें गडबडाई

बीकानेर (समाचार सेवा)शहर में बीएसएनएल फोन, मोबाईल फोन तथा इंटरनेट कनेक्‍शन कब अचानक ठप हो जाएंगे ये कोई कह नहीं सकता।

अनेक लोग बीएएसएनएल की व्‍यवस्‍थायें ठप होने पर विभाग को फोन लगाते हैं तो वहां फोन उठाने वाला कोई नही होता है। यदि कस्‍टमर बीएसएनएल कार्यालय पहुंच जाए तो भी उनकी समस्‍या सुनने वाला कोई नहीं होता है। कोई मिलता है तो वो यही जवाब देता है कि समस्‍या चंडीगढ से है।

वहां से जैसे ही ठीक होगी बीएसएनएल की व्‍यवस्‍थायें सुचारू हो जाएंगी। परेशान लोग दूसरी टेलीफोन कंपनियों की ओर मुड जाते हैं।

 गडबडाई शहर की सफाई व्‍यवस्‍था

बीकानेर (समाचार सेवा)बीकानेर में सफाई व्‍यवस्‍था गडबडाई हुई हे। अनेक लोगों व संगठनों ने नगर

निगम को ज्ञापन भेजकर सफाई व्‍यवस्‍था सुचारू करने की मांग की मगर व्‍यवस्‍था सुचारू नहीं हो सकी। कहीं विवाह स्‍थलों के बाहर गंदगी को हटाने की व्‍यवस्‍था नहीं है तो कहीं नालों को सफाई करने की सुचारू व्‍यवस्‍था को लेकर बार बार आग्रह करने के बावजूद नाले गंदगी से अटे पडे हैं।

सडकों के गडढे तो और भी हालात खराब करने वाले हैं। आवारा पशुओं व सडक के गडढों ने राहगीरों को कई बार चोटिल किया है। जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की जिम्‍मेदारी नहीं लेता है।