पीएम नरेन्‍द्र मोदी के हाथों में ही देश सुरक्षित – अर्जुनराम मेघवाल

arjunram meghwal
arjunram meghwal

बीकानेर, (समाचार सेवा)। पीएम नरेन्‍द्र मोदी के हाथों में ही देश सुरक्षित – अर्जुनराम मेघवाल, बीकानेर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि पीएम नरेन्‍द्र मोदी के हाथों में ही देश सुरक्षित है।

2

मंगलवार को अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान आयोजित सभाओं में मेघवाल ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने आतंक पर नकेल कसने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि देश को मोदी ही सुरक्षित रख सकते हैं। हमारे बहादुर सैनिकों पर उड़ी और पुलवामा में कायराना हमला करने के बाद हमने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

आतंकवादियों के ठिकानों को नेस्तानाबूद करने के लिए बालाकोट में एयर स्ट्राइक की। बीकानेर लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्‍याशी अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि वर्ष 2019 को लोकसभा चुनाव  देश का चुनाव है, विकास का चुनाव है और मान-सम्मान का भी चुनाव है।

उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी का सपना है कि देश में कोई भी परिवार बिना शौचालय, बिना गैस कनेक्शन, बिना मकान, बिना बिजली कनेक्शन, बिना पानी के न रहे।

भाजपा प्रत्याशी मेघवाल ने कहा कि पीएम मोदी सात्विक उर्जा वाले व्यक्ति हैं। उनके नेतृत्व में देश एक बार फिर से विश्वगुरु कहलाएगा।

मोदी के प्रति लोगों की खासी दीवानगी को देखकर अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि आपके इस बेशुमार प्यार की बदौलत ही एक बार फिर देश में मोदी सरकार बनेगी।

देश में एक बार फिर मजबूत सरकार बनेगी। मेघवाल की सभाओं दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद के जमकर नारे लगाये।

इस दौरान अनूपगढ़ विधायक संतोष बावरी, रायसिंहनगर विधायक सिंह बलवीर लूथरा, विधानसभा संयोजक हरनेक सिंह दलेर, मंडल अध्यक्ष कालूराम पेसियां, भाजपा अध्यक्ष घड़साना किशनराम सिंह दुग्गल, अनूपगढ़ नगर उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह संजू,

भाजपा जिला उपाध्यक्ष सतपाल मुंजाल, देहात महामंत्री देवीलाल कूकना, पूर्व प्रधान डूंगरगढ़ छैलू सिंह, प्रभारी अनूपगढ़ हरनेख सिंह कलेर, जिला महामंत्री यूवा मोर्चा हरजिन्द्र सिंह रमाणा, देहात मंडल महामंत्री संदीप भूल्लर, उप जिला प्रमुख मोहन नायक,

पूर्व चेयरमैन विजयनगर सुशीला मिढ्ढा, नक्षत्र सिंह रमाणा, अंग्रेज सिंह, दानाराम खिलेरी, देवीलाल तावड़िया, जयलाल कुलड़िया, प्रेम ऐचरा, पवन गरवा, मदन बिजारणियां, सहीराम कासनीया, खेताराम, फुसाराम, बीरबल, जगपाल सिंह, मक्खन सिंह,

सोहनराम मेघवाल, तुलसाराम, कृष्ण, सुरजाराम, सुंदरराम कम्बोज, किशनाराम नायक, मोहनी देवी समेत कई पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में जनमान्यगण उपस्थित रहे। 

वर्ष 2024 तक हर घर पहुंचेगा शुद्ध पानी

भाजपा प्रत्‍याशी अर्जुन मेघवाल ने कहा कि पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने तय किया है कि 2024 तक देश के हर घर तक नल के जरिए शुद्ध पानी पहुंचा दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पाकिस्तान जाने वाले हमारे हिस्से के पानी को रोकने का निर्णय लिया है। अब इस पानी को देश में सप्लाई कर पानी की पूर्ति की जाएगी।

मेघवाल ने कहा कि खराब पानी को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाकर ठीक करने का काम किया जाएगा।

अनूपगढ विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क

मेघवाल ने मंगलवार को अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क की कडी को आगे बढ़ाते हुये सखी (6 एसकेएम), 1 एसकेएम, कुण्डल (2 आरकेएम), 12 एमलएलडी और 3 जीडी गांव में लोगों के बीच जाकर वोट मांगे।

मेघवाल ने अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान नुक्कडों पर जनसमूहों और कई जगह सभाओं को संबोधित  किया।

जगह जगह हुआ स्‍वागत

अनूपगढ में लोगों ने जगह-जगह अर्जुनराम मेघवाल का पुष्प वर्षा कर एवं फूलों की मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। हर जगह ग्रामवासियों से मिल रहे जोरदार रिस्पॉन्स को देखकर भाजपा प्रत्याशी अभिभूत हो गये।

इस दौरान भाजपा प्रत्याशी के प्रति लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा था।

चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने अनूपगढ़ में विधानसभा स्तर के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।

इससे पहले आज मेघवाल की उपस्थिति में कम्बोज सिंह, मंगलाराम, कमलेश कुमार, योगाराम, गुरविन्दर सिंह, मलकीत सिंह कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गये।