बीकानेर में कोरोना संक्रमित 350 के पार कुल हुए 354, अब तक 16 की मौत

corona update

बीकानेर, (samacharseva.in)।  बीकानेर में कोरोना संक्रमित 350 के पार कुल हुए 354, अब तक 16 की मौत, बीकानेर में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या बढकर 354 हो चुकी है। बुधवार को तीन चरणों में कुल 20 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई तथा एक व्‍यक्ति मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट हुआ।

बुध्‍वार को पहले 10 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई। थोडी देर में ही तीन और लोग पॉजिटिव बताये गए। बाद में कुछ घंटों बाद ही लगभग साढे आठ बजे 7 और लोग पॉजिटिव रिपोर्ट आने बताये गए। साथ ही एक व्‍यक्ति की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की बात कही गई।

मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. बी. एल. मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना की रोकथाम के लिये लोगों को बहुत अधिक जागरूक होना होगा। उन्‍होंने कहा कि अब खतरा बढ रहा है ऐसे में जागरूकता व कोरोना से बचाव के हर उपायों पर तेजी से काम करना होगा।

 

In Bikaner, 354 out of 350 corona infected, 16 still dead

Bikaner, (samacharseva.in). The number of corona infections in Bikaner has increased to 354. On Wednesday, a total of 20 people received corona positive reports in three phases and corona report after one person died. The first 10 people received positive reports on Wednesday.

In a short time, three more people were declared positive. Later, a few hours later, around 7:30 pm, 7 more people were reported to have positive reports. Also, the corona report was said to be positive after the death of a person.

Chief Medical and Health Officer Dr. B. L. Meena said that people will have to become very aware to prevent corona in the district. He said that now the danger is increasing, in such a situation, every measures of awareness and prevention of corona will have to be worked on fast.