आमजन के लंबित कार्यों का हो तत्काल निस्तारण : महापौर

Municipal Corporation Mayor Bikaner Sushila Kanwar Rajpurohit
Municipal Corporation Mayor Bikaner Sushila Kanwar Rajpurohit

बीकानेर, (samacharseva.in) नगर निगम महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने नगर निगम की विभिन्न नवगठित समितियों के अध्यक्षों से आव्हान किया कि वे आमजन से जुड़े सभी लंबित कार्यों का तत्काल निस्तारण करते हुए लोगों को राहत पहुंचाये। महापौर रविवार को नगर निगम परिसर में नगर निगम में गठित सभी समितियों के अध्यक्षों की बैठक को संबोधित कर रही थीं।

इस बैठक की अध्यक्षता महापौर सुशीला कंवर ने  निगम की सभी 18 समितियों के अध्यक्षों को अपनी-अपनी समिति की बैठक करने और सक्रिय होने का आव्हान भी किया। उन्होंने कहा कि अनेक समितियां प्रत्यक्ष रूप से आमजन के कार्यों से जुड़ी हुई हैं। उनमें भवन अनुज्ञा व संकर्म समिति, स्वास्थ्य समिति, रोशनी समिति, राजस्व समिति इन समितियों के अध्यक्षों को जनता के मामले तत्काल निबटाने के लिये जल्द ही बैइक करनी चाहिये।

बैठक में निगम के पूर्व अनुभवी कार्मिक नवरतन विजयवर्गीय तथा श्याम सिंह ने समिति अध्यक्षों को समितियों के कार्य संचालन तथा विभिन्न अधिनियमों के अनुरूप कार्य करने की जानकारी दी।  बैठक में विभिन्न समितियों के अध्यक्षों में पार्षद प्रदीप उपाध्याय, मांगीलाल बिश्नोई, भंवरलाल साहू,

विनोद कुमार धवल, मनोहरी देवी चायल, लक्ष्मीकंवर हाडलां, प्रमोद सिंह शेखावत, मुकेश पंवार, शिवचंद पड़िहार, किशोर आचार्य, सुनीता व्यास, अनूप गहलोत, संजय गुप्ता, दूलीचंद शर्मा, विरेन्द्र करल, रामदयाल पंचारिया, माणकलाल प्रजापत तथा पार्षद सुमन छाजेड़ उपस्थित रहीं।

 

Immediate disposal of pending works of common people: Mayor

Bikaner, (samacharseva.in). Municipal Corporation Mayor Sushila Kanwar Rajpurohit called upon the chairpersons of various newly formed committees of the Municipal Corporation to provide immediate relief to all the pending public works.

The mayor was addressing the meeting of the presidents of all the committees constituted in the municipal corporation on the municipal premises on Sunday. The meeting was chaired by Mayor Sushila Kanwar, and also called upon the chairpersons of all the 18 committees of the corporation to hold their own committee and be active.

sHe said that many committees are directly connected with the work of common people. Among them, the building permit and works committee, health committee, lights committee, revenue committee, the presidents of these committees should immediately baike for immediate handling of public issues.

In the meeting, former experienced personnel of the corporation Navratan Vijayvargiya and Shyam Singh informed the committee presidents about the functioning of the committees and work in accordance with various acts. Among the chairpersons of the various committees in the meeting were Councilor Pradeep Upadhyay, Mangilal Bishnoi, Bhanwarlal Sahu, Vinod Kumar Dhawal, Manohari Devi Chail, Laxmikanwar Hadlaan, Pramod Singh Shekhawat, Mukesh Panwar, Shivchand Parihar,

Kishore Acharya, Sunita Vyas, Anup Gehlot, Sanjay Gupta, Dulichand Sharma, Virendra Karal, Ramdayal Pancharia, Manakalal Prajapat and Councilor Suman Chhajed were present.