तुझे तेरी जान प्‍यारी है तो दो घंटे में रुपये लेकर दम्‍माणी चौक आ जाना

If you love your life, then come to Dammani Chowk in two hours with ruppes

बीकानेर, (samacharseva.in)।   तुझे तेरी जान प्‍यारी है तो दो घंटे में रुपये लेकर दम्‍माणी चौक आ जाना, दम्‍माणी चौक में हवाई फायर करने के आरोपियों में से प्रमुख आरोपी बली व्‍यास ने परिवादी लक्ष्‍मण को बकाया रुपये दो घंटे में नहीं चुकाने पर जान से मारने की धमकी दी थी।

परिवादी बताये गए समय पर कुछ रुपये लेकर दम्‍माणी चौक स्थित पाटे पर बैठा था। मुहं पर कपडा बांधे आरोपियों ने वहां पहुंचते ही परिवादी की पिटाई शुरू कर दी। परिवादी की शर्ट की जेब से 10 हजार रुपये निकाल लिये। उसके गले में पहनी हुई सोने की चेन भी छीनकर भाग गए।

जाते हुए पिस्‍टल से फायर किया। आरोपी वारदात के बाद मौके पर अपनी एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल भी छोड गए। इस मामले में सुथारों की बडी गुवाड निवासी लक्ष्‍मण माली पुत्र बाबूलाल माली उम्र 59 साल ने पुलिस को दिये अपने लिखित बयान में बताया कि रविवार  2 अगस्‍त की शाम के लगभग साढे छह सात बजे बली व्‍यास उसके घार आया था।

बली व्‍यास ने लक्षमण से गालियां निकालते हुए कहा कि वो उसमें 1.7 लाख रुपये मांगता है। उसने परिवादी से कहा, तुझे तेरी जान प्‍यारी है तो दो घंटे में रुपये पहुंचा देना। दम्‍माणी चौक आ जाना। नहीं तो तुझे जान से मार दूंगा। परिवादी ने बताया कि रविवार रात को वह दम्‍माणी चौक में पाटे पर बैठा था। बली व्‍यास व आरोपियों ने उसे सरिया लाठी से मारना शुरू कर दिया।

साथी अशोक व्‍यास छुडवाने की कौ‍शिश की। नहीं माने। शर्ट फाड दिया। शर्ट की जेब से 10 हजार रुपये, गले की सोने की चैन भी छीन ले गए। थानाधिकारी भवानीसिंह ने बताया कि आरोपी बली व्‍यास, विकास, नरसिंहं, जेठाराम सहित सात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी व आर्म्‍स एकट की धारा के तहत मामला दर्ज किया है।