घर को स्वर्ग बना सकते हैं तो सिटी को तो डेफिनेटली – सुशीला

sushila kanwar
sushila kanwar

बीकानेर, (समाचार सेवा)। घर को स्‍वर्ग बना सकते हैं तो सिटी को तो डेफिनेटली – सुशीला, नगर निगम के महापौर चुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रत्‍याशी सुशीला कंवर राजपुरोहित ने कहा कि जब महिलायें घर को स्‍वर्ग बना सकती हैं तो सिटी को तो डेफिनेटली बनाएगी ही।

महापौर प्रत्‍याशी सुशीला गुरुवार को नगर निगम हॉल में नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बात कर रही थी।

सुशीला से जब पूछा गया कि आप एक हाउस वाइफ हैं तो निगम का कामकाज कैसे संभाल सकेंगी। इस पर सुशीला ने कहा कि महिलायें घर को पूरा अच्‍छी तरह से मैंटेन कर सकती हैं घर को स्‍वर्ग बना सकती हैं तो डेफिनेटली सिटी को भी। सुशीला कंवर ने महापौर प्रत्‍याशी बनाये जाने पर संघ, संगठन, पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं, वरिष्‍ठ कार्यकर्ताओं का भी आभार जताया।

उन्‍होंने कहा कि पार्टी ने जो जिम्‍मेवारी उन्‍हें सौंपी है चुने जाने पर पूरी कौशिश करूंगी कि इस जिम्‍मेवारी को भली प्रकार निभा सकूं। महापौर प्रत्‍याशी ने कहा कि शहर की मूलभूत समस्‍याओं को निस्‍तारित करने की पहली प्राथमिकता रहेगी। राज्‍य सरकार से कैसे बजट लायेंगी इस पर सुशीला ने कहा कि सभी पार्टियां देश का विकास चाहती हैं,

यदि मैं विकास के सही प्रस्‍ताव रखूंगी तो राज्‍य सरकार अवश्‍य बजट उपलब्‍ध करायेगी। महापौर बनने के उत्‍सुक रहे साथी पार्षदों को साधने के सवाल पर सुशीला ने कहा कि सबने सहमति से मुझे इस पदा का प्रत्‍याशी चुना है, ऐसे में सबका सहयोग ही मिलेगा।