धर्म के आधार पर देश चलते तो पाकिस्तान के दो टुकड़े नहीं होते – गहलोत

Chief Minister Ashok Gehlot
Chief Minister Ashok Gehlot

जयपुर, (samacharseva.in)। । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अगर धर्म के आधार पर देश चलते तो पाकिस्तान के दो टुकड़े नहीं होते। उन्‍होंने कहा कि देश धर्म के आधार पर नहीं बल्कि संविधान के आधार पर चलते हैं। संविधान के आधार पर ही सरकारें बनती हैं।

गहलोत मंगलवार को बिड़ला ऑडिटोरियम में चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट्स के राष्ट्रीय सेमिनार ’प्रकर्ष’ को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने काले धन का जिक्र करते हुए कहा कि राजनीतिक पार्टियों को इस दिशा में पहल करनी चाहिए। उन्होंने पार्टियों को चुनावी बॉण्ड के तहत मिलने वाले चंदे पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि राजनीतिक चंदे के लिए एक पारदर्शी सिस्टम बनना चाहिए।

कार्यपालिका, विधायिका एवं न्यायपालिका को इसके लिए सामूहिक कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियों को अगर चंदे के रूप में काला धन मिलेगा तो फिर हम भ्रष्टाचार मुक्त देश की कल्पना कैसे कर सकते हैं। उन्होंने देश के वर्तमान आर्थिक हालातों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इन विषम परिस्थितियों में राजस्थान सरकार ने उद्योग क्षेत्र के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की नीतियों को अपनाकर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा सकता है। समारोह को जयपुर सिटीजन फोरम के चैयरमेन राजीव अरोड़ा, आईसीएआई की जयपुर ब्रांच के चैयरमेन लोकेश कासट, सेन्ट्रल काउंसिल के मेम्बर सीए प्रकाश शर्मा, जयपुर के ब्रांच के सचिव कुलदीप गुप्ता ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर आईसीएआई के पदाधिकारी प्रमोद कुमार बूब, सतीश कुमार गुप्ता सहित देशभर से आए चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट्स और सीए विद्यार्थी उपस्थित थे। 

सीए जगत की महत्वपूर्ण भूमिका

गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार संवेदनशील, पारदर्शी एवं जवाबदेह शासन की नीति के साथ काम कर रही है। सीए जगत की भी इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका है। आपके सुझाव गुड गवनेर्ंस और अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में मददगार साबित हो सकते हैं।