हम दो हमारे दो का चक्‍कर

aaj ke whats app muskan
aaj ke whats app muskan

हम दो हमारे दो का चक्‍कर

गाँधीजी अपने पिता की
चौथी पत्नी के बेटे थे….

बाबा साहब अम्बेडकर अपने पिता के
14 वे संतान थे….

रविन्द्रनाथ टैगोर भी
चौदहवीं सन्तान थे….

सुभाषचन्द्र बोस 14 संतानों में से
9 नंबर पर थे….

विवेकानंद 10 संतानों में से
छठे नंबर पर थे…..

श्री कृष्णा भगवान आठवी संतान थे.

कमबख़्त….

​हम दो हमारे दो के चक्कर में​

​महापुरुष पैदा ही होना बंद हो गए..

-समाचार सेवा डॉट इन पर व्‍हाटस एप मुस्‍कान कॉलम शुरू किया जा रहा है। इस कॉलम में हम वर्तमान में लोगों दवारा बनाये जा रहे हल्‍के फुल्‍के मनोरंज वाले संदेश शामिल करेंगे। आप यदि किसी पोस्‍ट पर एतराज करेंगे तो हम उसे दुरस्‍त करने अथवा हटाने में एक पल की भी देर नहीं करेंगे। आपसे विनती है जो संदेश वायरल हो रहा है उसका आनंद लें। हमसे भूल हो तो तुरंत बतायें। लोगों की व हमारी रचनात्‍मकता की भी सराहना होगी तो अच्‍छा लगेगा।

-समाचार सेवा परिवार।

बीएसएनएल की सेवायें गडबडाई

बीकानेर (समाचार सेवा)शहर में बीएसएनएल फोन, मोबाईल फोन तथा इंटरनेट कनेक्‍शन कब अचानक ठप हो जाएंगे ये कोई कह नहीं सकता।

अनेक लोग बीएएसएनएल की व्‍यवस्‍थायें ठप होने पर विभाग को फोन लगाते हैं तो वहां फोन उठाने वाला कोई नही होता है। यदि कस्‍टमर बीएसएनएल कार्यालय पहुंच जाए तो भी उनकी समस्‍या सुनने वाला कोई नहीं होता है। कोई मिलता है तो वो यही जवाब देता है कि समस्‍या चंडीगढ से है।

वहां से जैसे ही ठीक होगी बीएसएनएल की व्‍यवस्‍थायें सुचारू हो जाएंगी। परेशान लोग दूसरी टेलीफोन कंपनियों की ओर मुड जाते हैं।

गडबडाई शहर की सफाई व्‍यवस्‍था

बीकानेर (समाचार सेवा)बीकानेर में सफाई व्‍यवस्‍था गडबडाई हुई हे। अनेक लोगों व संगठनों ने नगर

निगम को ज्ञापन भेजकर सफाई व्‍यवस्‍था सुचारू करने की मांग की मगर व्‍यवस्‍था सुचारू नहीं हो सकी। कहीं विवाह स्‍थलों के बाहर गंदगी को हटाने की व्‍यवस्‍था नहीं है तो कहीं नालों को सफाई करने की सुचारू व्‍यवस्‍था को लेकर बार बार आग्रह करने के बावजूद नाले गंदगी से अटे पडे हैं।

सडकों के गडढे तो और भी हालात खराब करने वाले हैं। आवारा पशुओं व सडक के गडढों ने राहगीरों को कई बार चोटिल किया है। जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की जिम्‍मेदारी नहीं लेता है।