मतदाता जागरुकता गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले सम्मानित

बीकानेर, (समाचार सेवा)। मतदाता जागरुकता गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले सम्मानित, लोकसभा आम चुनाव में मतदाता जागरुकता गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले अधिकारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा स्वीप प्रकोष्ठ के सदस्यों को सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी कुमारपाल गौतम ने प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। 

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नागरिक समिति के डॉ. एस एन हर्ष, मारवाड़ जन सेवा समिति के रमेश व्यास, रोटरी मरुधरा के आनंद आचार्य, पुनीत हर्ष, संस्कृतिकर्मी कृष्ण चंद्र पुरोहित, अनिल बोड़ा, स्वरूप सिंह पुरोहित, गौतम सेवा ट्रस्ट, एकलव्य तीरंदाजी एकडेमी आदि का सम्मान किया गया। 

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त प्रदीप गावंडे, स्वीप प्रभारी तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्रपाल सिंह, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चैधरी,

डूंगर कॉलेज के डॉ. इंद्रसिंह राजपुरोहित, जनसंपर्क कार्यालय प्रभारी विकास हर्ष सहित विभिन्न उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी नोखा साजिया तब्‍बसुम, तहसीलदार एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

 कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में गौतम ने कहा कि स्वीप अभियान से जुड़े सभी लोगों की अथक मेहनत के कारण जिले में मतदान प्रतिशत में वृद्धि हुई।

 उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए एच गौरी ने कहा कि जिले में मतदाता जागरुकता के लिए विभिन्न माध्यमों का उपयोग लिया गया। स्वीप सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी ने स्वीप के तहत आयोजित विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया।