हिमाचल में पकडा गया ठग ऑफ हिन्‍दुस्‍तान

BIKANER POLICE KI GIRAFT ME THAG JOSEPH
BIKANER POLICE KI GIRAFT ME THAG JOSEPH

बीकानेर पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय ठग राजेन्द्र सिंह उर्फ जोसेफ

क्राइम रिपोर्टर उषा जोशी व वीडियो जर्नलिस्‍ट राजेश छंगाणी की रिपोर्ट

बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने अंतरराज्यीय ठग पंजाब के लुधियाना शहर निवासी राजेन्द्र सिंह उर्फ जोसेफ को हिमाचल प्रदेश के उना शहर से गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने इस वर्ष अप्रैल माह में बीकानेर की होटल मरुधरा में नौकरी दिलाने के नाम पर गुजरात से बुलाये गए पांच लोगों को चाय नाश्ते के बहाने बेहोशी की दवा पिलाकर उनके रुपये, गहने व एटीएम, क्रेडिट कार्ड आदि चुरा लिये थे।

जिला पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने रविवार 17 जून को बीकानेर के सदर थाना स्थित कान्फ्रेस हॉल में पत्रकारों को जानकारी दी कि आरोपी को ढाई माह की लगातार की जा रही निगरानी के बाद गत दिवस गिरफ्तार कर बीकानेर लाया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी इस तरक की वारदात देश के कई राज्यों के बड़े शहरों में कर चुका है। इनमें राजस्थान सहित, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश आदि में कर चुका है। उन्होंने बताया कि आरोपी अकेले ही वारदात को अंजाम देता है। उसने राजस्थान में बीकानेर, गंगानगर तथा अलवर में भी ऐसी वारदातें की है।

BIKANER SP SAVAI SINGH GODARA
BIKANER SP SAVAI SINGH GODARA

जिला पुलिस अधीक्षक गोदारा ने बताया कि  बीकानेर में वारदात के शिकार हुए लोगों ने पर्चा बयान में पुलिस को बताया था  कि जोसेफ नाम के एक व्यक्ति ने उन्हें एक एनआरआई व्यक्ति के लिये सकेट्री व ड्राईवर की नौकरी दिलाने का झांसा कागजात मांगे थे।

इसके लिये उसने उन्हें बीकानेर में होटल मरुधर में बुलाया था। आरोपी ने होटल में चाय नाश्ता कराया। उसी में उन्हें बेहोशी की दवा दे दी। जब सब बेहोश हो गए तो आरोपी ने सभी का कीमती सामान, एटीएम कार्ड, गहने आदि लेकर चंपत हो गया।

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस की आईटी सेल, साइबर सेल के कांस्टेबल दीपक, एसपी आॅफिस के इन्वेस्टिगेशन आॅफिसर अजय कुमार ने आरोपी की फंक्सनिंग पर निगरानी रखी। ढाई माह में मामले का खुलासा हुआ। ढाई माह के दौरान सभी राज्यों के समाचार पत्रों पर ध्यान रखा गया कि कहीं और ऐसी वारदात हुई है क्या।

गूगल से भी सूचना मांगी गई। आरोपी के ईमेल एड्रेस के जरिये आईपी एड्रेस पता किया। उन्होंने बताया कि इस मामले में 10 हजार फोन कॉल का विश्लेषण किया। तब पता चला कि यह आरोपी पूरे भारत में वारदात करता है। अब तक 12 जिलों में वारदात कर चुका है। उत्तर प्रदेश के शहर आगरा, इटावा में वारदात में भी वारदात कर चुका है।

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हाल ही में आरोपी जोसेफ ने हिमाचल में एक अखबार में एक विज्ञापन देकर लोगों को हिमाचल के एक होटल में बुलाया था। इस दौरान आरोपी बीकानेर पुलिस की निगरानी में था। जैसे ही पता चला कि आरोपी किसी को फसाने की तैयारी कर चुका है बीकानेर से गई पुलिस टीम ने आरोपी को हिमाचल प्रदेश के उना शहर से दबोच लिया।

रविवार को आरोपी को बीकानेर में प्रेस के सामने लाया गया। आरोपी जोसेफ उर्फ राजेन्द्र सिंह पंजाब के लुधियाना का रहने वाला है। अकेले वारदात करता है। महिलाओं पुरुषों को बुलाकर बेहोश करता था। माल चुराकर फरार हो जाता था। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी के बारे में अब स राज्यों को सूचित कर जानकारियां एकत्र की जाएंगी।