HAPPY NEWS YEAR 2020, हैप्पी न्यूज ईयर 2020

HAPPY NEWS YEAR 2020
HAPPY NEWS YEAR 2020

हर खबर हो खुशी की खबर

बीकानेर (samacharseva.in)। सभी देशवासियों को न्‍यूज वेबसाइट samacharseva.in की और से नववर्ष ढेरों शुभकामनायें। कामना करते हैं कि वर्ष 2020 में आपके लिये हर खबर खुशी की खबर हो। अगेन हैप्‍पी न्‍यूज ईयर।

नये साल में ज्‍यादा उदार बनें – उपराष्ट्रिपति

नई दिल्‍ली (samacharseva.in) उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने नव वर्ष 2020 की पूर्व संध्‍या पर देशवासियों को शुभ कामनाएं दी हैं। अपने संदेश में नायडू ने कहा, आइए हम सब नए साल में ज्‍यादा उदार, दयावान और सहिष्‍णु इंसान बनने का संकल्‍प लें। हम सब मिलकर पूरे विश्‍व की  खुशहाली ,बेहतरी और समृद्धि के लिए प्रार्थना करें।

नव वर्ष मंगलमय हो -राज्यपाल

जयपुर (samacharseva.in) राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेशवासियोंको नव वर्ष- 2020 पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने अपने सन्देश में कहा है ‘‘ नये वर्ष में हमें नये सिरे से मंथन करना होगा। नवीन आशा व दृढ़ विश्वास के साथ भावी चुनौतियों के लिए स्वयं को सक्षम बनाना होगा। उज्ज्वल, शांतिपूर्ण, समृद्व और सुखमय जीवन के लिए सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

बनायें स्वच्छ स्वस्थ राजस्थान – विधानसभा अध्‍यक्ष

जयपुर (samacharseva.in) विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने प्रदेशवासियों को नव वर्ष 2020 की हार्दिक शुभकामनाऎं दी हैं। अपने संदेश में डॉ. जोशी ने कहा कि आने वाला नया वर्ष सभी के लिए खुशियॉं और सुख समृद्धि लाने वाला हो। विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेशवासियो से अपील की है कि वे नव वर्ष में स्वच्छ स्वस्थ और खुशहाल  राजस्थान के निर्माण में अपनी रचनात्मक भूमिका निभायें।

खुशहाल राजस्थान बनाने का संकल्प लें – मुख्यमंत्री

जयपुर (samacharseva.in) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नववर्ष पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। गहलोत ने कहा कि नया साल लक्ष्य प्राप्ति के लिए नई ऊर्जा के साथ संकल्प लेने का एक अवसर है। उन्होंने प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे प्रदेश को सुख-समृद्धि व खुशहाली के लिए नए उत्साह के साथ जुट जाएं तथा प्रदेश की उन्नति में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं।

नव वर्ष 2020 की शुभकामनाऎं

जयपुर (samacharseva.in)। केबिनेट मंत्री डॉ. बी. डी. कल्‍ला, उच्‍च शिक्षा राज्‍य मंत्री भंवर सिंह भाटी, विधानसभा के सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी एवं सरकारी उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी ने भी प्रदेशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाऎं दी हैं।