हनुमान चालीसा पाठ से गूंजा लक्ष्मीनाथजी मंदिर

hanumaan chaaleesa paath
hanumaan chaaleesa paath se goonja lakshmeenaathajee mandir

बीकानेर, (समाचार सेवा)। श्रीलक्ष्मीनाथ मन्दिर विकास एवं पर्यावरण समिति द्वारा श्रीलक्ष्मीनाथजी पार्क में आयोजित सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ’ का शुभारंभ शनिवार प्रात: 8.15 हुआ। यह कार्यक्रम रात्रि 10 बजे तक लगातार आयोजित हुआ। सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ की पूर्णाहुति 29 दिसंबर को सांय 7.15 बजे पूनरासर बाबे की जोत से ही होगी।

समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि पाठ के कार्यक्रम का शुभारंभ पूनरासर मन्दिर के पुजारी रोशन बोथरा ने पूनरासर बाबे की जोत प्रज्जवलित कर किया। समारोह में हनुमान चालीसा पढ़ा गया। कलक्टर कुमारपाल गौतम, आईपीएस श्वेता धनकड़ ने सपरिवार आयोजन में भाग लिया और हनुमान चालीसा का पाठ किया। 

श्रीरतन तम्बोली ने बताया कि समिति के सीताराम कच्छावा, मनोज सेवग, हरी सोनी, विनोद गौड़, शिवचंद तिवाडी, विजय बागडी, शिवप्रकाश सोनी, राजेश छंगाणी, दयानिधि तिवाड़ी, विनोद महात्मा, हरीप्रकाश जोशी, घनश्याम महात्मा आदि कार्यकर्ताओ ने श्रीलक्ष्मीनाथ मन्दिर एवं पार्क परिसर को लाल झण्डियों से सजाया तथा पाठ स्थल के पाण्डाल में राम दरबार स्थापित किया और मन्दिर में आने वाले दर्शनार्थियों को पेम्पलेट देकर सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ में आने का निमंत्रण दिया। उन्होने बताया कि 29 दिसंबर को भी कार्यक्रम 8.15 बजे शुरू होगा।  

ओल्ड फिल्म पोस्टर प्रदर्शनी शुरू

बीकानेर, (समाचार सेवा)। राजमाता सुदर्शना कला दीर्घा में शनिवार से शुरू हुई दो दिवसीय ओल्ड फिÞल्म पोस्टर प्रदर्शनी सिनेमा के 100 साल का शुभारंभ मुख्य अतिथि इकबाल हुसैन समेजा द्वारा किया गया। समारोह की अध्यक्षता उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर के मंडल रेल प्रबंधक संजय श्रीवास्तव व कांग्रेसी नेता अरविंद मिढ्ढा ने की। 

रामदेव अग्रवाल, अनवर अली रंगरेज, एल के गोस्वामी डॉ प्रवीण चतुर्वेदी हनुमान सोनी कड़ेल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। संचालन वरिष्ठ एंकर नासिर जैदी ने किया। यह प्रदर्शनी रंगकर्मी आनंद वी. आचार्य, छायाचित्रकार एम. शाकिर डॉ. लालमोहम्मद मालावत, मोहम्मद इकबाल, गायक रतनदीप बिस्सा की स्मृति में आयोजित की गई है। प्रदर्शनी का आयोजन नोशाद एकेडमी ऑफ हिन्दूस्तानी संगीत तथा अमन कला केंद्र बीकानेर द्वारा किया गया है। आयोजन से जुड़े एम. रफीक कादरी  ने बताया कि प्रदर्शनी में 1930 से 1949 के फ्लैक्स पोस्टर व 1950 से लेकर वर्ष 2000 तक के ओरिजनल पोस्टर लगाये गए। एम. दाऊद बीकानेरी व अनवर अजमेरी ने बताया कि प्रदर्शनी के दूसरे दिन 29 दिसंबर रविवार को आयोजित संगीत समारोह की मुख्य अतिथि भारत स्काउट गाइड की उपाध्यक्ष विमला मेघवाल होंगी। अध्यक्षता डॉ. सीताराम गोठवाल, डॉ. अच्युत त्रिवेदी करेंगे। विशिष्ट अतिथि डॉ. विजयलक्ष्मी व्यास पूनम मोदी नेम चंद गहलोत अविनाश भार्गव कन्हैया सर यश बंशी माथुर होंगे। आयोजकों के अनुसार 29 दिसंबर सुबह 12 बजे राजेश खन्ना के जन्मदिन पर फिल्मी गीतों का प्रोग्राम आयोजित किया जायेगा। इसमें नगर के गायक कलाकार अपने गीत पेश करेंगे।

राजीव गांधी मार्ग पर बस,  गोगागेट के पास ट्रक धंसा

बीकानेर, (समाचार सेवा)। अमृत योजना के तहत शहर में चल रहे सीवरेज लाईन डालने के कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। इस कारण सड़के खोखली हो चुकी हैं। शनिवार को सीवरेज धंस जाने के कारण राजीव गांधी मार्ग के मोड़ पर सवारियों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

बस का पिछला पूरी तरह खोखली सीवरेज में धस गया। इससे बस में सवार यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बस को निकालने के लिये क्रेन मंगानी पड़ी। इसी तरह गोगागेट क्षेत्र में भी शनिवार सुबह बजरी से भरा ट्रक पलट गया। गनीमत रही कि जिस वक्त ट्रक पलटा उस वक्त आसपास अन्य कोई वाहन व व्यक्ति नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था।

बाद में मजदूरों को बुलाकर ट्रक से बजरी को खाली करवाया और क्रेन के माध्यम से ट्रक को खड़ा किया गया। मौके पर वाहनों का जाम लग गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सीवरेज लाईन डालने के बाद बरती गडढे भराई के काम में बरती गई घौर अनियमितता के कारण सड़के पूरी तरह खोखली हो चुकी है। इससे आये दिन हादसे होते है।

शिक्षक संघ राष्‍ट्रीय का जिला महासमिति अधिवेशन सम्पन्न

बीकानेर, (समाचार सेवा)। राजस्थान शिक्षक संघ राष्‍ट्रीय का एक दिवसीय जिला महासमिति अधिवेशन शनिवार को शुभम गार्डन में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा विभाग के पूर्व सहायक उपनिदेशक चन्द्रशेखर हर्ष थे। अध्यक्षता  प्रदेशमंत्री रवि आचार्य ने की।

सम्मेलन मुख्य अतिथि हर्ष ने शिक्षकों को दिशा देने वाला मार्गदर्शक बताते हुए कहा कि वे सकंल्प के साथ दायित्व बोध निर्मित कर स्वंय को व संगठन को राष्ट्रानुकुल व युगानुकुल बनाने में अग्रणीय भूमिका निभाए। अध्यक्षता करते हुए संगठन शिक्षक नेता आचार्य ने शिक्षकों से अपने पद के अनुरूप दायित्व निर्वहन करने का आव्हान किया। प्रदेश सयुक्त मंत्री सुरेश व्यास ने कहा कि सरकार शिक्षकों की न्यायोचित मॉगो पर ढुलमुल रवैया अपना रही है। जो स्वीकार्य नहीं है।  अधिवेशन में जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश विश्नोई, जिलामंत्री कैलाशदान, मंडल सयुक्त मंत्री ओमप्रकाश विश्नोई, जिला संगठन मंत्री लेखराम गोदारा, महिला जिला मंत्री चन्द्रकला आचार्य, मोहनलाल भादू, नरेन्द्र आचार्य, श्रीराम खिलेरी, हीरालाल भुवाल, दयाशंकर शर्मा, अनिल सोनी, पवन कुमार, रामेश्वरलाल, हड़मान राम, मगनसिंह सोढा, सग्रामसिंह आदि शिक्षक नेताओ ने भी सम्बोधित किया।

विश्नोई अध्यक्षकैलाशदान मंत्री बने

अधिवेशन के दूसरे सत्र में बीकानेर जिला कार्यकारिणी के चुनाव सम्पन्न हुए। नोखा के ओमप्रकाश विश्नोई लगातार 5 वी बार जिलाध्यक्ष तथा सीथंल के कैलाशदान लगातार 4थी वार जिलामंत्री निर्विरोध निर्वाचित किए गए। लूणकरणसर के रेवन्तराम गुरिया सभाध्यक्ष बनाया गया। कार्यकारिणी में वरिष्ठ मोहनलाल भादू, अनिल सोनी एवं दानाराम भादू को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,  हीरालाल भुवाल, विनोद पुनिया को उपाध्यक्ष, पवन कुमार शर्मा तथा पंकज भाटी सचिव चुने गये है। त्रिपुरारी चतुर्वेदी कोषाध्यक्ष चुने गए। 

विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व केंद्रीय मंत्री देवकृष्ण कौशिक को याद किया

बीकानेर, (समाचार सेवा)। विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व केंद्रीय मंत्री देवकृष्ण कौशिक के असामयिक निधन पर गोगागेट स्थित अग्रसेन भवन श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन रखा गया।  कौशिक का निधन 23 दिसंबर को बीकानेर में हुआ।

परिषद के महानगर मीडिया प्रभारी कन्हैया लाल आचार्य ने बताया कि श्रद्धाजंलि सभा में  संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक गेवरचंद, भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम आचार्य, ब्रह्मदत्त आचार्य ने बताया, संघ के विभाग प्रचारक प्रशांत, महानगर अध्यक्ष अनिल शर्मा ने विचार रखे। सभा मे महानगर अध्यक्ष अनिल शर्मा, मंत्री ऋषिराज भाटी, विभाग प्रचारक प्रशांत, विभाग मंत्री अशोक पड़िहार, प्रांत सह मीडिया प्रमुख चेतन सिंह, उपाध्यक्ष नवीन सिंह, सह मंत्री लोकेश माथुर, 

गौ रक्षा प्रमुख लक्षमण, बजरंगदल संयोजक सूरज पुरोहित, गेवर चंद, रिखबदास बोड़ा, भाजपा नेता ओम आचार्य, ब्रम्हदत आचार्य, अरविंद उभा, टेकचंद बरडिया, सुभाष जोशी, अरविंद उभा, रेणु जोशी, अनामिका शर्मा, सुधा आचार्य, जितेंद्र, अर्जुन, जेठानंद व्यास, शैलेश गुप्ता, संजय अरोड़ा, दुर्गासिंह, अक्षय शर्मा, विजय कोचर, आदि उपस्थित रहे।

कमलसिंह सोढ़ा अध्यक्ष बने

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बज्जू तहसील के भलुरी गांव निवासी कमलसिंह सोढ़ा को नखत बन्ना टाइगर फोर्स भलुरी इकाई का अध्यक्ष बनाया गया है।

फोर्स के संस्थापक छैलूसिंह टावरीवाला, जिला अध्यक्ष खींवसिंह मैकेरी, जिला सचिव जगदीश सिंह अंगनेउ ने कमलसिंह को संगठन का प्रमाण पत्र देकर जिम्मेदारी सौंपी। कमलसिंह ने टाइगर फोर्स का आभार जताते हुए संगठन के मूल उद्देश्यों पर खरा उतरने की बात कही। फोर्स के संस्थापक टावरीवाला ने बताया कि उनका संगठन शराब मुक्ति अभियान संचालित करता है। समारोह में चैनसिंह सोढ़ा, जगमालसिंह सोढ़ा, गुलाबसिंह आशापुरा, हीरसिंह राठौर, खेमसिंह टावरीवाला, पृथ्वीसिंह तान्तवास (नागोरी), शैतानसिंह, हड़वन्तसिंह बिकेंद्री, चुतरसिंह, भीखसिंह, हिन्दुसिंह, कालूराम, रामसिंह आदि उपस्थित रहे।

कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जिला देहात कांग्रेस कार्यालय परिसर में शनिवार प्रात: 10 बजे देहात उपाध्यक्ष नारायणसिंह चारण की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी का 135वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में चारण ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने नवनिर्माण के उदय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन ने पूरे राष्‍ट्र में क्रांति की अलख जगाई।

वर्तमान में आज की पीढ़ी को आजादी की भूमिका पर विचार कर राष्‍ट्र के नव निर्माण में योगदान देने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में सेवादल अध्यक्ष श्रवणकुमार रामावत, देहात उपाध्यक्ष दलपतसिंह शेरूणा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नित्यानन्द पारीक, सुषमा बारूपाल, प्रहलादाराम गोदारा, सेवादल उपाध्यक्ष बिशनाराम गोदारा, मालचन्द चौधरी, सेवादल योगेश पालीवाल, सेवादल सहसचिव राजेश कुमार उपाध्याय, श्रीराम पवांर, सम्मेलाराम, श्याम आदि ने भी विचार रखे।

सर्द हवाओं ने तोड़ा ठंडक का रिकार्ड

बीकानेर, (समाचार सेवा) कंपकंपा देने वाली सर्दी ने बीकानेर में पिछले सात साल का रिकार्ड तोड़ दिया। शनिवार सुबह 5 डिग्री तापमान रहा। सर्दी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। शनिवार को दिन में धूप निकलने थोड़ी राहत मिली मगर सर्दी का सितम जारी रहा। शनिवार शाम होते ही बाजार में सन्नाटा पसर गया। सुबह कोहरा छंटने के बाद सुबह से चल रहीं सर्द हवाओं ने कंपकंपी बढ़ा दी। सुबह 8 बजे के बाद से धूप निकली और सर्दी से कुछ राहत मिली लेकिन शीतलहर चलने से लोगों को धूप अधिक असरकारक नहीं रही। मौसम विभाग के अनुसार तापमान में और भी अधिक गिरावट आ सकती है। ऐसे में फसलों को पाले का खतरा बढ़ गया है। क्योंकि शीतलहर के चलते फसल के पौधों पर हल्की बूंदे जम जाती हैं, जिससे उनमें कालापन आने के साथ ही पौधों का विकास भी वहीं रुक जाता है।

हृदय व श्वांस रोगियों को खतरा

चिकित्सकों के अनुसार इन दिनों पड़ रही सर्दी में हृदय रोगियों के साथ-साथ श्वांस के रोगियों के लिये परेशानी वाली है। उन्हें विशेष सावधानी रखनी होगी। डॉ.अबरार पंवार के अनुसार अधिक सर्दी के बीच जब ठंडक शरीर के खुले हिस्से में लगती है तो संचालित होने वाला खून गाढ़ा हो जाता है। इससे हार्ट अटैक का खतरा और भी अधिक बढ़ जाता है। डॉ. पंवार के अनुसार यदि युवा उम्र में अटैक आ रहा है तो उसमें भी कहीं न कहीं सर्दी का असर ही कहा जा सकता है। 

बीकानेर के गैंगस्टर को पंजाब ले गई पुलिस

बीकानेर, (समाचार सेवा) गैंगस्टर मर्डर मामले में पंजाब पुलिस ने बीकानेर के मोस्ट वांटेड रोहित गोदारा को हिरासत में लिया है। गोदारा पंजाब के मुख्तसर जिले के मलोट में मनप्रीत माना के मर्डर केस में वांछित था। जिसको पंजाब पुलिस ने चूरू जेल से प्रोडक्शन वारंट के तहत हिरासत में लिया है। मनीप्रत पंजाब का गैंगस्टर था। मनप्रीत जिम से अपनी जगुआर में बैठकर जा रहा था इसी दौरान उसे गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसी मामले में गैंगस्टर लोरेंस बिश्नोई की चार दिन पहले प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तारी हुई थी। बता दें कि रोहित गोदारा को पिछले दिनों रेंज बीकानेर आईजी की टीम ने सरदारशहर सरपंच प्रतिनिधि भीम सारण की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उसको सरदारशहर पुलिस ने ले गई थी।

स्व. भवानीभाई के व्यक्तिव पर विचार गोष्ठी आज

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर के पहले निर्वाचित महापौर व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व. भवानीशंकर शर्मा की दूसरी पुण्यतिथि के कार्यक्रमों के तहत रविवार 29 दिसंबर को शाम 5.30 बजे गजनेर रोड स्थित संजोग हेरिटेज में  विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी। 

भवानी भाई का व्यक्तित्व एवम कृतित्व विषयक इस विचार गोष्ठी का आयोजन राजस्थान असंगठित कामगार कॉंग्रेस बीकानेर जिला इकाई की ओर से किया जा रहा है। कामगार कांग्रेस के स्टेट प्रेस मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ. विजय आचार्य ने बताया कि गोष्ठी में शहर के बुद्दिजिवियों, कॉंग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, कामगार कॉंग्रेस के कार्यकर्ताओं को आमन्त्रित किया गया है। कामगार कॉंग्रेस के जिलाध्यक्ष जाकिर नागौरी ने बताया कि संगोष्ठी में भवानी भाई से जुड़े प्रसंगों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धाजंलि दी जाएगी।