सरकारी आदेशों-निर्देशों को हो अक्षरश: पालन-डॉ. कल्ला

dr. bd kalla

उर्जा मंत्री डॉ. कल्ला ने बीकानेर से की जैसलमेर व बाड़मेर जिलों की समीक्षा

बीकानेर, (samacharseva.in)।  सरकारी आदेशों-निर्देशों को हो अक्षरश: पालन-डॉ. कल्‍ला,जैसलमेर एवं बाड़मेर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने शुक्रवार को बीकानेर स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से दोनों जिलों में चल रही सरकारी योजनाओं की समीक्षा की। डॉ. कल्ला ने वीसी में प्रमुख रूप से कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचावों के साथ ही पानी-बिजली, टिड्डी नियंत्राण और सम सामयिक हालातों की विस्तार से समीक्षा की।

उन्होंने दोनों जिलों के अधिकारियों को  कोरोना   महामारी से बचाव तथा इससे निपटने के लिए सभी संभव उपायों को अमल में लाने को कहा। डॉ. कल्ला ने कहा कि सरकारी आदेशों-निर्देशो को जिलों में अक्षरण पालन हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएत। जैसलमेर के जिला प्रभारी सचिव डॉ.के.के. पाठक एवं बाड़मेर की जिला प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान भी इस दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े रहे।

वहीं जैसलमेर के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभागीय वीसी कक्ष में कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू, उपनिवेशन विभागीय अतिरिक्त आयुक्त दुर्गेश बिस्सा, एडीएम ओपी विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, उप निवेशन उपायुक्त देवाराम सुथार, उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई, नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव सहित पानी-बिजली, चिकितसा एवं स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

रिक्त पद भरने के लिए सरकार प्रयासरत

डॉ. कल्ला ने कहा कि बाड़मेर और जैसलमेर में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में जो रिक्त पद है, उन्हें शीघ्र भरने के लिए डीपीसी की जाएगी तथा आने वाले दिनों में पदोन्नति से वे पद भरे जाने के बाद नियुक्ति देने में पहली प्राथमिकता जैसलमेर और बाड़मेर रहेगी।

उन्होंने कहा कि जल्द ही आर.पी.एस.सी. के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर डीपीसी का कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा। अधिकारियों की नियुक्ति के समय और जैसलमेर में अधिकारियों के पद स्थापन किए जाएंगे।